नई दिल्ली: Policeman Video Viral वैसे तो हम हर काम के लिए पुलिस को कोसते हैं। लेकिन कोई परेशानियों में पुलिस ही हमारा काम करती है। पुलिस को चाहे कितनी भी परेशानियों का सामना करना पड़े वो अपनी वर्दी का फर्ज निभाने के लिए कभी पीछे नहीं हटते। धूप हो या बारिश इनके लिए ड्यूटी पहले है। पुलिस वालों के लिए ड्यूटी काफी मुश्किलों से भरी होती है। बीच धूप हो या बारिश वे हर परिस्थिति में जनता की सेवा के लिए तैनात रहते हैं।
Policeman Video Viral ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ पुलिस कर्मी भारी बारिश के बीच भीड़कर वर्दी का फर्ज निभाते हुए दिख रहे हैं। दरअसल, वायरल हो रहे इस वीडियो में एक पुलिसकर्मी बीच पहाड़ों के बीच ड्यूटी के दौरान दाल रोटी खा रहे हैं इसी बीच बारिश शुरू हो जाता है, लेकिन पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी नहीं भूले। आरक्षक ने अपनी ड्यूटी ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा पूर्वक कर रहे हैं। वहीं दूसरे पुलिसकर्मी पाइप पर छुपकर खुद को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।
आरक्षक ड्यूटी के समय बरसते हुये पानी मे अपनी ड्यूटी करता रहा। इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किया गया है। वीडियो के पोस्ट में लिखा है कि बारिश में पेड़ के नीचे छिपकर दाली रोटी खाते हुए पुलिस कर्मी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ भावुक कर देने वाला वीडियो।
▶बारिश में पेड़ के नीचे छिपकर दाली रोटी खाते हुए पुलिस कर्मी
▶सोशल मीडिया पर वायरल हुआ भावुक कर देने वाला वीडियो#Police #ViralVideo #India #LatestNews #VideoViral #Breaking pic.twitter.com/g3SG0gRz0b
— IBC24 News (@IBC24News) July 8, 2024