साथ रह रहे अलग-अलग धर्मों के युवक-युवतियों को लेकर जरुरी खबर, कोर्ट ने पुलिस को दिए ये अहम निर्देश

Police to assess threat to young men and women of different religions living together: Court साथ रह रहे अलग-अलग धर्मों के युवक-युवती को खतरे का आकलन करे पुलिस: अदालत

  •  
  • Publish Date - October 16, 2021 / 03:14 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

Court on man and women of diffrent caste

नयी दिल्ली, 16 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली उच्च न्यायालय ने पुलिस से कहा है कि अलग-अलग धर्म वाले युवक-युवती की बात वह व्यक्तिगत रूप से सुनकर इस बात का आकलन करे कि इस जोड़े को किस तरह का खतरा है क्योंकि उन दोनों के परिवार उनके विवाह करने के फैसले के खिलाफ हैं।

पढ़ें- पेट्रोल-डीजल के दामों ने तोड़े रिकॉर्ड, आज फिर बढ़ गए हैं दाम.. SMS के जरिए जानें अपने शहर में क्या है कीमत

अदालत ने निर्देश दिया कि युवक-युवती को बीट कांस्टेबल या इलाके के संभागीय अधिकारी के मोबाइल नंबर मुहैया करवाए जाएं ताकि आपात स्थिति में वे पुलिस से संपर्क कर सकें।

पढ़ें- इस राशि वाले की होगी असली दिवाली, चार ग्रह हो रहे एक साथ, दिवाली पर दुर्लभ संयोग..लाइफ होगी लग्जरी

न्यायमूर्ति योगेश खन्ना ने कहा, ‘‘संबंधित थाना प्रभारी याचिकाकर्ताओं की बात व्यक्तिगत रूप से सुने ताकि उनके प्रति खतरे का आकलन किया जा सके और उसके मुताबिक कदम उठाया जा सके।’’

पढ़ें- डोंगरगढ़ के कटली शराब दुकान लूट में नहीं मिली सफलता, सिर्फ शराब की बोतले ले गए.. करीब 16 लाख सुरक्षित 

इस जोड़े ने अदालत में आवेदन देकर महिला के परिवार से खतरे की आशंका जताते हुए सुरक्षा की मांग की थी और कहा था कि वे बालिग हैं और बीते चार वर्षों से एक दूसरे के साथ हैं। उन्होंने कहा है कि युवती ने अपना घर अपनी मर्जी से छोड़ा है।

पढ़ें- सड़क पर पोज दे रही उर्वशी रौतेला के साथ हो गई बड़ी चूक, कैमरे में कैद हो गई सबसे बड़ी भूल

सितंबर में इस जोड़े ने विशेष विवाह अधिनियम के तहत विवाह के लिए आवेदन दिया था। युवती ने पुलिस अधिकारियों को अपना घर छोड़ने के बारे में और युवक के साथ अपने विवाह के बारे में भी सूचित किया था।