मप्र के गांव में पुलिस दल पर हमला, तीन कर्मी जख्मी |

मप्र के गांव में पुलिस दल पर हमला, तीन कर्मी जख्मी

मप्र के गांव में पुलिस दल पर हमला, तीन कर्मी जख्मी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 PM IST
,
Published Date: May 14, 2022 9:45 pm IST

धार, 14 मई (भाषा) मध्य प्रदेश के धार जिले के एक गांव में लोगों ने शनिवार को पुलिस दल पर तब हमला कर उनकी राइफल छीन ली जब वे लापता महिला की तलाश में वहां गए थे।

पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि जिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर तिरला थाना क्षेत्र के खरायवाड़ी गांव में आज सुबह हुई इस घटना में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये।

उन्होंने कहा, “एक महिला के बच्चे समेत लापता होने की सूचना मिलने पर पुलिस दल गांव पहुंचा था। गांव से बाहर निकलते समय आरोपी सुगा आदिवासी और उसके परिवार के सदस्यों ने पुलिस दल पर हमला कर दिया और उनसे राइफल छीन ली।”

अधिकारी ने कहा कि कम से कम छह आरोपियों की पहचान कर ली गयी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा और राइफल की बरामदगी कर ली जाएगी।

उन्होंने कहा कि इस हमले में प्रधान आरक्षक प्रकाश भावर और महेंद्र राजपूत और सहायक उप निरीक्षक मनीष भगोरे घायल हो गए हैं।

भाषा सं दिमो नोमान

नोमान

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)