मंगलुरु, 15 जनवरी (भाषा) कोविड-19 के प्रसार के मद्देनजर कर्नाटक सरकार की ओर से शुक्रवार रात से सोमवार सुबह तक के लिए लगाए गए सप्ताहंत कर्फ्यू को दक्षिण कन्नड़ और उडुपी में पुलिस सख्ती से लागू करा रही है।
इन दो तटीय जिलों में शुक्रवार को कोविड-19 के 1,136 मामले सामने आये थे। दक्षिण कन्नड़ में जहां 639 मरीज मिले थे, वहीं उडुपी में 497 मरीज मिले थे।
पुलिसकर्मी इसकी सख्त निगरानी कर रहे हैं वाहन एवं लोग बेवजह सड़कों पर न निकल रहे हों। विभिन्न स्थानों पर अवरोधक लगा दिए गए हैं। ज्यादातर सड़कें सुनसान हैं जबकि कुछ बसें कुछेक यात्रियों के साथ अपना परिचालन कर रही हैं। कर्फ्यू नियमों का उल्लंघन करने वालों को हर जगह पुलिस दंडित कर रही है
हिमाचल प्रदेश के चंबा में कार खाई में गिरने से…
49 mins ago