जम्मू, 27 नवंबर (भाषा) जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के शीर्ष पुलिस अधिकारी ने नियंत्रण रेखा के समीप रह रहे ग्रामीणों से बुधवार को संपर्क किया और उनसे सतर्क रहने एवं किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना देने की अपील की।
अधिकारियों ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (पुंछ) शफकत हुसैन ने नियंत्रण रेखा की त्रिस्तरीय बाड़ से पहले के दिगवान एवं तेरवान गांवों के ग्रामीणों के साथ विशेष संवाद किया।
उन्होंने बताया कि इस बैठक का मकसद संबंधों को मजबूत करना, चिंताओं का निराकरण करना तथा क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ीवी है।
एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि संवाद के दौरान हुसैन ने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बीच ग्रामीणों की दृढ़ता एवं देशभक्ति की प्रशंसा की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों को उनकी सुरक्षा एवं कल्याण सुनिश्चित करने में पुलिस के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया तथा उनसे सतर्क रहने एवं किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने की अपील की।
प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा उपायों को मजबूत करने, सीमा सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा पुलिस एवं ग्रामीणों के बीच संवाद बढ़ाने समेत अहम मुद्दों पर चर्चा की गयी।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, रोजमर्रा की जिंदगी एवं विकास पहलों से जुड़ी चुनौतियों के समाधान की मांग की।
भाषा
राजकुमार प्रशांत
प्रशांत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पार्थ चटर्जी को कब तक जेल में रखा जा सकता…
15 mins ago