ओडिशा के गंजाम में पुलिस ने तीन अपहृत व्यक्तियों को मुक्त कराया |

ओडिशा के गंजाम में पुलिस ने तीन अपहृत व्यक्तियों को मुक्त कराया

ओडिशा के गंजाम में पुलिस ने तीन अपहृत व्यक्तियों को मुक्त कराया

Edited By :  
Modified Date: January 27, 2025 / 04:38 PM IST
,
Published Date: January 27, 2025 4:38 pm IST

भुवनेश्वर, 27 जनवरी (भाषा) ओडिशा के गंजाम जिले में, पुलिस ने दिल्ली के एक वित्तीय फर्म में काम करने वाले व्यक्ति समेत तीन लोगों को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से सोमवार को मुक्त कराया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इन लोगों को अज्ञात व्यक्तियों ने कथित तौर पर अगवा कर लिया था और एक कोबरा सांप के जरिये डराया था।

अपहरणकर्ताओं ने जिले में चिकिती के वन क्षेत्र में चार व्यक्तियों को रखा था और उन्हें मुक्त करने के लिए दो करोड़ रुपये की मांग की थी।

घटना उस वक्त सामने आई, जब एक व्यक्ति अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बच निकला और चिकिती तहसीलदार के पास पहुंचा तथा उन्हें मामले की जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि तहसीलदार ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर शेष तीन व्यक्तियों को मुक्त करा लिया।

पुलिस ने बताया कि जिस कमरे में इन तीन व्यक्तियों को बंधक बनाकर रखा गया था, वहां एक घायल कोबरा सांप भी पाया गया।

बरहामपुर के पुलिस अधीक्षक सरवन विवेक ने बताया कि इस अपहरण कांड के सिलसिले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘आरोपी, जिनकी संख्या लगभग पांच रही होगी, ने पीड़ितों को भुवनेश्वर से एक वाहन में लाया था और फिरौती के रूप में दो करोड़ रुपये की मांग की थी। अपहरणकर्ताओं ने उन्हें पीटा भी था।’’

उन्होंने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दिल्ली में एक वित्तीय कंपनी में काम करने वाला व्यक्ति भुवनेश्वर के एक व्यक्ति और कटक के दो व्यक्तियों के साथ गंजाम पहुंचा था।

अपहरण के पीछे का कारण पूछे जाने पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘पीड़ितों ने दावा किया है कि वे गंजाम जिले में एक व्यक्ति का ऋण मंजूर करने आए थे।’’ उन्होंने कहा कि पुलिस यह भी जांच करेगी कि क्या इस घटना का संबंध गांजे की तस्करी या शराब के कारोबार से जुडा हुआ है।

भाषा राखी सुभाष

सुभाष

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers