गुवाहाटी : Police Recruitment Update असम में राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (एसएलपीआरबी) ने पुलिस समेत विभिन्न सरकारी विभागों में 5400 से ज्यादा अभ्यर्थियों को सोमवार को चयनित घोषित किया। एसएलपीआरबी के अध्यक्ष और राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) जी.पी. सिंह ने यह जानकारी दी है।
Police Recruitment Update सिंह ने कहा कि यह भर्ती अभियान असम पुलिस, नागरिक सुरक्षा महानिदेशक और होम गार्ड कमांडेंट, असम पुलिस रेडियो संगठन (एपीआरओ), अग्निशमन एवं आपात सेवा (एफ एंड ईएस), कारागार, आबकारी एवं वन विभागों की ओर से चलाया गया था। परिणामों के ऑनलाइन जारी होने के बीच डीजीपी ने कहा, “ एसएलपीआरबी को विभिन्न विभागों द्वारा 5,730 पदों पर भर्ती करने की जिम्मेदारी दी गई थी। इन पदों के लिए कुल 5,421 उम्मीदवार उपयुक्त पाए गए।” सिंह ने कहा कि चयनित उम्मीदवार कुछ दिनों में नियुक्ति पत्र डाउनलोड कर सकेंगे और उनकी सेवाएं एक जून से शुरू होंगी।
Read More : Hata news: मातम में बदली खुशियां, शादी समारोह से लौट रहा युवक दर्दनाक हादसे का शिकार
उन्होंने यह भी कहा, “ कुछ चयनित उम्मीदवारों को एक कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा रस्मी तौर पर नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।” सिंह ने कहा कि योग्य उम्मीदवारों की कमी के चलते तकरीबन 300 पदों को भरा नहीं जा सका है। उन्होंने यह भी कहा कि अभ्यर्थी शारीरिक फिटनेस पर भी ध्यान दें ताकि वे सभी मापदंडों को पूरा कर सकें। विभिन्न विभागों की ओर से आयोजित भर्ती अभियानों के नतीजे बीते कुछ दिनों से घोषित किए जा रहे हैं। राज्य की हिमंत विश्व शर्मा के नेतृत्व वाली सरकार 11 मई को अपनी दूसरी वर्षगांठ से पहले एक लाख सरकारी नौकरी के आंकड़े को छूने के करीब है। एक कार्यक्रम में करीब 50 हजार नियुक्ति पत्रों का वितरण किया जाएगा जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शिरकत करेंगे।
असम: सड़क हादसे में अमेरिकी पर्यटक की मौत
6 hours ago