कर्नाटक।Police Raid In Jewelery Showroom: लोकसभा चुनाव को लेकर जहां एक तरफ राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारी में लगी हुई है तो वहीं दूसरी तरफ आचार सहिंता के लागू होते ही पुलिस प्रशासन भी पूरी सख्ती के साथ संदिग्धों पर नजर बनाए हुए हैं। लगातार अवैध सामग्रियों को जब्त किया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। जहां पुलिस ने एक ज्वेलरी शोरूम में छापेमार कार्रवाई करते हुए करोड़ो रूपए बरामद किए है।
Police Raid In Jewelery Showroom: कर्नाटक के बेल्लारी शहर में पुलिस ने एक ज्वेलरी शोरूम पर छापेमार कार्रवाई की गई। जहां उन्हें 5 करोड़ रुपए कैश सहित 3 किलो सोना और 103 किलो चांदी के गहने बरामद किए है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी से संबंधित गहनों और रुपयों के संबंध में पूछताछ की लेकिन आरोपी के द्वारा कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तूत नहीं किया गया। जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ज्वेलरी शो रुम के मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है कि इतने पैसे उसके पास कहां से आए थे।