Police officer had sex with female policewoman while on duty

पुलिस अफसर की काली करतूत.. 17 साल छोटी पुलिसवाली के साथ किया सेक्स, फिर वीडियो बनाकर किया ऐसा काम, अब पड़ गए लेने के देने

Police officer had sex with female policewoman : एक पुलिसकर्मी ने शराब और शबाब के शौक में 17 साल छोटी ट्रेनी पुलिसकर्मी के साथ सेक्स करने का मामला है।

Edited By :  
Modified Date: September 20, 2024 / 12:56 PM IST
,
Published Date: September 20, 2024 12:53 pm IST

नई दिल्ली। Police officer had sex with female policewoman : पुलिस विभाग में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पुलिसकर्मी ने शराब और शबाब के शौक में 17 साल छोटी ट्रेनी पुलिसकर्मी के साथ सेक्स करने का मामला है। हालांकि पुलिसकर्मी आजकल जेल में हैं। सजा पर आखिरी फैसला आने वाला है। उनके कांड दुनिया के सामने आये तो लोग उन्हें समाज और मानवता का दुश्मन, शैतान और हवस का पुजारी जैसी संज्ञा दे रहे हैं।

read more : Supreme Court YouTube Channel Hacked : सुप्रीम कोर्ट का आधिकारिक YouTube चैनल हैक, कानूनी कार्यवाही की जगह दिखी XRP क्रिप्टोकरेंसी 

अफसर ने किया ट्रेनी पुलिसकर्मी के साथ सेक्स

वेस्ट यॉर्कशायर पुलिस के एक शादीशुदा पुलिस चीफ ने एक नौसिखिया पुलिसकर्मी के साथ यौन संबंध बनाने के लिए कोविड नियम तोड़े थे। इस मामले में 41 साल के पुलिस कमिश्नर डैनियल ग्रीनवुड ने ट्रेनी कॉन्स्टेबल के साथ अवैध संबंध बनाकर पद का दुरुपयोग किया। कोरोना का मुश्किल दौर था। लोग परेशान थे। पुलिस चीफ ने ऐसा माहौल बनाया कि जो मन में आया वैसे कानून तोड़ा। मनमर्जियां चलाई।

 

सीपी ने 24 साल की ट्रेनी पुलिस कॉन्स्टेबल को अपने फ्लैट पर बुलाया। जब दो गज दूरी मास्क है जरूरी का नारा गली-गली गूंज रहा था पुलिस चीफ अपनी मातहत पुलिसवाली के साथ अंतरंग संबंध बना रहे थे। पुलिस अफसर ने अपने निजी पलों का वीडियो बनवाया और कई तस्वीरें भी उतरवाई थीं। वही वीडियो और तस्वीरें उनके गले की फांस बन गईं।

 

उन्होंने 2020 और 2021 के बीच अपने फ्लैट पर उसके साथ गलत काम किया। ट्रेनी पुलिसवाली अपने बॉस से 17 साल छोटी थी, उसने खुद की वो तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करके कमिश्नर का करियर खत्म करने का जीता जागता सबूत दे दिया था। हालांकि ग्रीनवुड ने अपने खिलाफ मुकदमा दर्ज होते ही 20 साल की नौकरी के बाद इस्तीफा दे दिया था। जिसमें अब अदालत आखिरी फैसला करेगी।

कमिश्नर ने अपने पद का उठाया फायदा-कोर्ट

सुनवाई में कोर्ट में कहा गया कि कमिश्नर ने अपने पद का फायदा उठाया। सीपी ने अपने ऊपर लगे कदाचार के आरोपों को स्वीकार कर लिया था। अब इस केस से सबक लेते हुए पुलिस बल में महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल यानी सेफ वर्क प्लेस सिस्टम बनाने की मांग हो रही है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers