गुजरात में पुलिस अधिकारी रिश्वत लेते पकड़ा, एक पुलिसकर्मी की तलाश में जुटी एसीबी | Police officer in Gujarat caught taking bribes, acb engaged in search of a policeman

गुजरात में पुलिस अधिकारी रिश्वत लेते पकड़ा, एक पुलिसकर्मी की तलाश में जुटी एसीबी

गुजरात में पुलिस अधिकारी रिश्वत लेते पकड़ा, एक पुलिसकर्मी की तलाश में जुटी एसीबी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:33 PM IST, Published Date : February 5, 2021/1:47 pm IST

अहमदाबाद, पांच फरवरी (भाषा) गुजरात भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सूरत के एक व्यापारी से साढ़े चार लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पुलिस के एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो ने शुक्रवार को बताया कि एएसआई महादेव सेवाइकर सूरत ग्रामीण पुलिस के रेंज अभियान समूह से संबद्ध है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य आरोपी पुलिस कर्मी अभी गिरफ्त से बाहर है।

उन्होंने बताया कि सेवाइकर और विपुल बलार और एक कथित बिचौलिए को पिपोदरा औद्योगिक क्षेत्र से रिश्वत लेते बृहस्पतिवार को रंगे हाथों पकड़ा गया।

एक व्यापारी ने एसीबी का रुख कर आरोप लगाया था कि सेवाइकर और हेड कांस्टेबल दीपेश मेसुरिया उन्हें परेशान नहीं करने के लिए दो-दो लाख रुपये की मांग कर रहे हैं।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि वे दावा कर रहे हैं कि उनका तेल का कारोबार अवैध है और धमकी दी कि अगर वह पैसा नहीं देंगे तो वे उनका कारोबार बंद करा देंगे।

एसीबी ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि दोनों ने बलार को पैसा देने को कहा और जब व्यापारी ने उससे संपर्क किया तो उसने इस राशि के अलावा 50 हजार रुपये और मांगे।

एसीबी ने कहा कि इसके बाद उसने बृहस्पतिवार को सेवाइकर और बलार को 4.5 लाख रुपये लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया।

भाषा

नोमान पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)