हैदराबाद में प्रदर्शन कर रहे हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया |

हैदराबाद में प्रदर्शन कर रहे हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया

हैदराबाद में प्रदर्शन कर रहे हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया

:   Modified Date:  October 19, 2024 / 05:05 PM IST, Published Date : October 19, 2024/5:05 pm IST

हैदराबाद, 19 अक्टूबर (भाषा) शहर पुलिस ने एक मंदिर में मूर्ति को कथित तौर पर खंडित किए जाने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे विश्व हिन्दू परिषद (विहिप), बजरंग दल और अन्य हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए शनिवार को लाठीचार्ज किया।

महाराष्ट्र के इंजीनियरिंग स्नातक सलमान सलीम ठाकुर उर्फ ​​सलमान ने 14 अक्टूबर को तड़के सिकंदराबाद के मुथ्यालम्मा मंदिर के गर्भगृह में कथित रूप से प्रवेश किया और मंदिर की मुख्य मूर्ति को खंडित कर दिया, जिसके बाद स्थानीय लोगों, हिंदू संगठनों और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

विहिप के प्रवक्ता रविनुथला शशिधर के अनुसार परिषद ने शनिवार को मंदिरों के प्रति तेलंगाना सरकार के ‘‘रवैये’’ के खिलाफ राज्यव्यापी विरोध का आह्वान किया।

कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और भगवा झंडे लेकर मंदिर के सामने एकत्र हुए। उन्होंने ‘‘जय श्रीराम’’ और ‘‘हमें न्याय चाहिए’’ जैसे नारे लगाए।

वीडियो फुटेज में प्रदर्शनकारियों को पुलिस पर पानी के पैकेट फेंकते हुए देखा जा सकता है और लाठीचार्ज के बाद कई लोगों को मामूली चोटें आई हैं।

शशिधर ने पुलिस द्वारा लाठीचार्ज की निंदा की।

भाषा

देवेंद्र प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)