जान की परवाह किए बगैर पुलिस जवान ने जहरीले सांप के बीच कुएं में उतरकर बचाई तीन पिल्लों की जान | Police jawan rescued three puppies by landing in a well amidst poisonous snake

जान की परवाह किए बगैर पुलिस जवान ने जहरीले सांप के बीच कुएं में उतरकर बचाई तीन पिल्लों की जान

जान की परवाह किए बगैर पुलिस जवान ने जहरीले सांप के बीच कुएं में उतरकर बचाई तीन पिल्लों की जान

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 PM IST
,
Published Date: January 24, 2020 10:58 am IST

लखनऊ। यूपी के अमरोहा में एक पुलिस जवान की चारों तरफ प्रशंसा हो रही है। पुलिस जवान ने अपनी जान की परवाह न करते हुए जहरीले सांपों के बीच कुएं में गिरे तीन पिल्लों की जान बचाई। यूपी पुलिस जवान की हर कोई हौसलाअफजाई कर रहा है।

पढ़ें- मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में भीषण आगजनी, इंटर्न कर रही छात्रा की जलकर मौत

पुलिस जवान की कुएं में उतरने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। सांप के डर से कोई भी अंदर नहीं जा रहा था। पिल्लों की अवाज सुन वहां गांव वाले एकत्र हो गए और उन्हें बचाना चाहते थे। लेकिन कुंए में मौजूद सांप को देखकर कोई भी अंदर जाने से डर रहा था।

पढ़ें- चुनाव आयोग का नया आदेश! आधार कार्ड को वोटर आईडी से करना होगा लिंक,

इसी बीच एक गांव वाले ने 112 नंबर पर कॉल कर इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे पुलिस जवान ने अपने जान की परवाह किये बगैर कुंए में उतर कर तीनों पिल्लों को सुरक्षित बाहर निकाला।

पढ़ें- बीजेपी नेता कपिल मिश्रा का विवादित ट्वीट, लिखा- 8 फरवरी को ‘भारत-पा.

न डीजल से न पेट्रोल से, सोलर से चलेगी कार

 
Flowers