खमतराई इलाके में मुंशी से साढ़े 4 लाख की लूट मामले में 2 गिरफ्तार, पुलिस आज करेगी बड़ा खुलासा | Police arrested two accused of robbery

खमतराई इलाके में मुंशी से साढ़े 4 लाख की लूट मामले में 2 गिरफ्तार, पुलिस आज करेगी बड़ा खुलासा

खमतराई इलाके में मुंशी से साढ़े 4 लाख की लूट मामले में 2 गिरफ्तार, पुलिस आज करेगी बड़ा खुलासा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 PM IST
,
Published Date: August 9, 2020 3:57 am IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। रायपुर के खमतराई थाना इलाके में एक सॉ मिल के मुंशी से साढ़े 4 लाख रुपए लूट की वारदात मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार की है। इस मामले में पुलिस आज बड़ा खुलासा कर सकती है। 

पढ़ें- होटल में आग लगने से 7 लोगों की मौत, 30 को किया गया …

पुलिस को ऐसी जानकारी मिली थी कि सॉ मिल के मालिक भरत पटेल का मुंशी कुलेश्वर साहू 2 कारोबारियों से पैसे लेने निकला था।

पढ़ें- कर्मचारी ने बॉस से बदला लेने उनकी पत्नी के नाम से ऑर्डर कर दिए सेक्…

देर रात वापस आते समय DRM ऑफिस के सामने ओवरब्रिज पर पहुंचते ही 2 अज्ञात बाइक सवार युवक उसकी मोपेड पर आकर बैठ गए और डिग्गी की चेन खोलकर उसमें रखे करीब चार लाख साठ हजार रुपए लूटकर फरार हो गए।

पढ़ें- ऑटो चालक ने मोदी जिंदाबाद’ और ‘जय श्री राम’ कहने से किया इंकार, तो .

लेकिन पुलिस ने जब मुंशी से पूछताछ की तो उसने कुछ सवालों का गोलमोल जवाब दिया, जिससे पुलिस को वारदात संदिग्ध लग रही थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पूरा शक है कि मुंशी ने ही इसे लूट बताने के लिए ड्रामा रचा है। बहरहाल पुलिस को कुछ क्लू मिले हैं, जिसके आधार पर वो आज खुलासा कर सकती है।

 

 

 
Flowers