Police Arrested Transgender: लोगों की शांति भंग करने के आरोप में पुलिस ने दर्जनों किन्नरों को किया गिरफ्तार, बीच सड़क राहगीरों से करते थे अश्लील हरकतें

Police Arrested Transgender: लोगों की शांति भंग करने के आरोप में पुलिस ने दर्जनों किन्नरों को किया गिरफ्तार, बीच सड़क राहगीरों से करते थे अश्लील हरकतें

  •  
  • Publish Date - August 2, 2024 / 05:35 PM IST,
    Updated On - August 2, 2024 / 05:39 PM IST

Police Arrested Transgender: ट्रांसजेंडरों के मुंह कोई नहीं लगता, क्योंकि वह कब क्या बोल दें और क्या हरकत करने लगे। लेकिन महाराष्ट्र के मुंबई पुलिस ने  ऐसे किन्नरों की टोली को गिरफ्तार किया है जिन्होंने इलाके में उतपात मचाया हुआ था । इतना ही नहीं ये किन्नर राहगीरों को अश्लील इशारे भी किया करते थे। जिसके बाद शिकायत मिलते ही पुलिस ने अलग-अलग जगहों से दर्जनों किन्नरों को गिरफ्तार किया है।

Read More: Ratlam News: प्रदेश में पहली बार करोड़ों रुपयों के MTFE ऐप घोटाले का मामला आया सामने, 108 क्रिप्टो करेंसी में सीज किए 44 लाख रुपए 

दरअसल, स्थानीय निवासियों और अन्य लोगों से शिकायतें मिली थीं कि ट्रांसजेंडर राहगीरों को आपत्तिजनक इशारे करते हैं और नवी मुंबई के विभिन्न इलाकों में शांति भंग करते हैं। इसके बाद यह मामला नवी मुंबई पुलिस के मानव तस्करी निरोधक प्रकोष्ठ (AHTC) के हवाले कर दिया गया। इस विशेष यूनिट पूरे मामले की तफ्तीश की और फिर आगे की कार्रवाई के लिए तीन टीमें बनाईं गईं।

Read More: Post Office Monthly Income Scheme: पोस्ट ऑफिस आपको देगा हर महीने 9 हजार/महीने से ज्यादा का ब्याज.. इस शानदार स्कीम में तत्काल करें निवेश

वहीं प्लान के मुताबिक, 30 जुलाई को AHTC ने नवी मुंबई के उरण फाटा, जुईनगर और एपीएमसी ट्रक टर्मिनल सहित विभिन्न स्थानों पर एक साथ छापेमारी कर करीब 21 किन्नरों को गिरफ्तार किया है। लोगों का कहना है कि अगर कोई उनसे बहस करें तो वह गंदी-गंदी गालियां करने लगते थे। साथ ही बीच सड़क पर उपद्रव करते, जिससे लोगों की शांति भंग हो रही थी।

Read More: Today News and LIVE Update 2 August: “राहुल गांधी ने देश में डर और भय का माहौल खत्म करने में बड़ा योगदान दिया है”- संजय राऊत 

Police Arrested Transgender: बता दें कि मुंबई ट्रांसजेंडरों का हंगामा और अश्लील हरकतें करने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई ऐसे केस सामने आ चुके हैं। मामले में पुलिस अफसर ने बताया कि जुईनगर से 12, एपीएमसी ट्रक टर्मिनल से छह और उरण फाटा से तीन ट्रांसजेंडरों को हिरासत में लिया गया। फिलहाल इन सभी को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की जांच कर रही है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो