नई दिल्ली : BJP state secretary arrested : तामिलनाडु में सियासी हलचल देखने को मिल रही है। यहां मदुरै पुलिस ने तमिलनाडु भाजपा के राज्य सचिव एसजी सूर्या को आज सुबह-सुबह गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, उन्हें मदुरै के सांसद सु वेंकटेशन पर उनके हालिया ट्वीट के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें : AMU छात्रा के उत्पीड़न मामले में आया नया मोड़, छात्रा ने AMU कुलपति को हटाने की मांग की
BJP state secretary arrested : पुलिस द्वारा इस कार्रवाई को लेकर भाजपा की ओर से कड़ी आलोचना की गई है। तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई ने ट्वीट करते हुए कहा कि बीजेपी के राज्य सचिव एसजी सूर्या की गिरफ्तारी बेहद निंदनीय है। उनकी एकमात्र गलती कम्युनिस्टों, डीएमके के सहयोगियों के बुरे दोहरे मानकों को उजागर करना था … ये गिरफ्तारियां हमें नहीं रोकेंगी और हम असहज सच्चाई के वाहक बने रहेंगे।
BJP state secretary arrested : गौरतलब है कि यह गिरफ्तारी प्रवर्तन निदेशालय द्वारा राज्य के मंत्री वी सेंथिल बालाजी को नौकरी रैकेट घोटाले में उनकी कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किए जाने के कुछ दिनों बाद हुई है। अब इस गिरफ्तारी के कारण राज्य में सियासत तेज हो सकती है। बीजेपी लगातार इस कार्रवाई की निंदा कर रही है।
Tamil Nadu BJP state secretary arrested for tweet against Madurai MP
Read @ANI Story | https://t.co/On7l8VoYE1#TamilNadu #BJP #Annamalai #Madurai #Arrest pic.twitter.com/ztOM9KRFHf
— ANI Digital (@ani_digital) June 17, 2023
Follow us on your favorite platform:
नोएडा: वीजा अवधि खत्म होने के बाद भी भारत में…
7 hours ago