अक्षरधाम मंदिर आतंकी हमले का आरोपी 16 साल बाद गिरफ्तार, 3 दोषियों को अदालत पहले ही सुना चुकी है मौत की सजा | Police arrested accused of terror attack on Akshardham temple after 16 years

अक्षरधाम मंदिर आतंकी हमले का आरोपी 16 साल बाद गिरफ्तार, 3 दोषियों को अदालत पहले ही सुना चुकी है मौत की सजा

अक्षरधाम मंदिर आतंकी हमले का आरोपी 16 साल बाद गिरफ्तार, 3 दोषियों को अदालत पहले ही सुना चुकी है मौत की सजा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 PM IST
,
Published Date: November 26, 2018 4:20 pm IST

अहमदाबाद। 24 सितंबर 2002 को गुजरात के गांधीनगर स्थित अक्षरधाम मंदिर पर किए गए आतंकी हमले के आरोपी मोहम्मद फारूक शेख को गिरफ्तार कर लिया गया है। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने सोमवार को मोहम्मद फारूक को गिरफ्तार किया। इस आतंकी हमले में 32 लोग मारे गए थे। 

गौरतलब है कि इस आतंकवादी हमले के तीन दोषियों को गुजरात हाईकोर्ट ने मौत की सजा सुनाई थी। जबकि हमले के दौरान एनएसजी कमांडो ने दो आतंकवादियों को मार गिराया था। इन आतंकियों के तार लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे। बताया जा रहा है कि 16 साल बाद पुलिस की गिरफ्त में आया फारूक हमले के बाद से ही दूसरे देश में रह था।

यह भी पढ़ें : मप्र विधानसभा चुनाव, पन्ना जिला निर्वाचन अधिकारी ने लगाया चौपहिया वाहनों पर प्रतिबंध, 28 नवंबर की रात तक रहेगा जारी 

अहमदाबाद क्राइम ब्रांच लंबे समय से फरार चल रहे फारूक को दबोचने के लिए कोशिश कर रही थी। आखिरकार सोमवार को फारूक को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पकड़ लिया गया। बता दें कि 24 सितंबर 2002 को आतंकियों ने फायरिंग करते हुए अक्षरधाम मंदिर में श्रद्धालुओं को निशाना बनाया था। इस हमले में 32 श्रद्धालुओं के साथ ही 3 सुरक्षाकर्मियों की भी मौत हो गई थी।

 
Flowers