सूरत: शहर के एक फार्म हाउस में दबिश देकर नशे में धुत्त 17 युवतियों सहित 50 लोगों को धर दबोचा है। बताया जा रहा है कि फार्म हाउस में देर रात शराब पार्टी चल रही थी। जबकि गुजरात में शराबबंदी है। पुलिस ने सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद सभी मेडिकल टेस्ट करवाया गया, जिसमें सभी के ब्लड में एल्कोहल की मात्रा मिलने की पुष्टि हुई है। हालांकि पुलिस ने युवतियों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया है, लेकिन उन्हें नोटिस जारी किया गया है।
Read More: एक दर्जन आईपीएस का ट्रांसफर, फिर बदले गए इस जिले के एसपी
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिरों के हवाले सूचना मिली थी कि सूरत के डुमास रोड स्थित फार्म हाउस में शराब पार्टी चल रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश दी। यहां पुलिस ने 17 युवतियों सहित 50 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने मौके से बियर और वोडका की पेटियां बरामद की है साथ 13 चार पहिया वाहनों को भी जब्त किया गया है। बता दें कि गुजरात में शराब बंदी का कानून है. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है।
प्रारंभिक पूछताछ के दौरान इस बात का पता चला है कि 29 फरवरी को सूरत के डुमास रोड स्थित आशीर्वाद फार्म हादस में लीप इयर पार्टी का आयोजन किया गया था। इस पार्टी में शहर की कई नामी हस्तियों के घर की महिलाओं और युवतियों को भी आमंत्रित किया गया था। लीप ईयर पार्टी के दौरान सभी लोग नशे में पाए गए। पुलिस ने ब्रीथ एनालाइजर मशीन के जरिए भी जांच की।
PM Modi Visit: आज से 21 नवंबर तक इन तीन…
2 hours ago