जयपुर, छह जनवरी (भाषा) जयपुर पुलिस और विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने एक संयुक्त कार्रवाई में राजधानी में ‘नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड’ की कृषि प्रशिक्षु भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह के 14 लोगों को गिरफ्तार किया है।
जयपुर पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि गिरफ्तार 14 लोगों में कंप्यूटर लैब संचालक व अभ्यर्थी भी शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ऑनलाइन परीक्षा में ऐप की मदद से प्रश्न पत्र हल करवा रहे थे। आयुक्त के मुताबिक, पुलिस ने गिरोह के पास से एडमिट कार्ड, हस्ताक्षर किए हुए ब्लैंक चेक, लैपटॉप और कई इलेक्ट्रॉनिक यंत्र भी जब्त किये हैं।
जोसफ ने बताया कि यह भर्ती परीक्षा रविवार को हुई थी तथा जांच में खुलासा हुआ कि गिरोह रेलवे व सहायक पुलिस उपनिरीक्षक प्रमोशन परीक्षा में भी नकल करवा चुका है।
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन नकल के बारे में सूचना मिलने पर पुलिस ने मानसरोव के वैदिक कॉलेज, कूकस केआईटी इंफ्र, खातीपुरा के हेरिटेज वायुना स्कूल, जेएनएम नर्सिंग कॉलेज कालवाड़ रोड, मानसरोवर के लॉरेंस स्कूल और टैगोर भारती स्कूल तथा शास्त्री नगर के एसजेएम कॉलेज में कंप्यूटर लैब में दबिश देकर आरोपियों की गिरफ्तारी की।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में संदीप कुमार, बलबर मेघवाल, कश्मीर झांझडिया, नितेश कुमार, सुमित सिंह, जोरावर सिंह, मनीष कुमार, खुशीराम, नवीन सारण, अंकित कुमार, प्रवीण यादव, मुकेश कुमार मीणा , टिंकू चौधरी ऊर्फ गुरूजी व रूपम पचार शामिल है।
भाषा कुंज नोमान
नोमान
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
हैदराबाद: कार में आग लगने से दो लोग जिंदा जले
17 mins agoगुवाहाटी में भाजपा नेता मृत पाए गए
24 mins ago