Police Alert Regarding Chhath Puja

Police Alert Regarding Chhath Puja: छठ पूजा को लेकर प्रशासन ने कसी कमर, रेलवे स्टेशनों पर बढ़ाई गई सुरक्षा, यात्रियों की सुविधा के लिए किए गए बेहतर इंतजाम

Police Alert Regarding Chhath Puja: छठ पूजा को लेकर प्रशासन ने कसी कमर, रेलवे स्टेशनों पर बढ़ाई गई सुरक्षा

Edited By :  
Modified Date: November 2, 2024 / 11:26 PM IST
,
Published Date: November 2, 2024 11:26 pm IST

Police Alert Regarding Chhath Puja: लोक आस्था के महापर्व ‘छठ’ को लेकर भारतीय रेलवे ने कमर कस ली है। देश के कई राज्यों से बिहार और पूर्वांचल के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इतना ही नहीं, रेलवे की ओर से स्टेशन पर साफ-सफाई और सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। भारतीय रेलवे द्वारा किए गए इंतजामों को लेकर यात्रियों ने खुशी जाहिर की है। भागलपुर रेलवे स्टेशन पर मौजूद रेल यात्रियों ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि, रेलवे ने अच्छे इंतजाम किए हैं।

Read More: Chhattisgarh Rajyotsava: राज्योत्सव की तैयारियां जोरों पर.. उद्घाटन में मध्यप्रदेश के सीएम तो समापन समारोह में पहुंचेंगे उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़..

एक यात्री ने बताया कि छठ पर्व के मद्देनजर इस बार रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें चलाई जा रही हैं। रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं और सफाई की भी व्यवस्था अच्छी है। भारतीय रेलवे का काम काफी सराहनीय है। एक अन्य यात्री ने कहा, “रेलवे स्टेशन पर साफ-सफाई अच्छी है। बैठने के लिए पूरे इंतजाम हैं और कई स्पेशल ट्रेनें भी चल रही हैं। भारतीय रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए बेहतर इंतजाम किए गए हैं।

Read More: #SarkarOnIBC24 : BJP-Congress की शुरू हुई तैयारी, किसका पलड़ा भारी? देखिए.. 

एक महिला यात्री ने बताया कि वह छठ पर्व के लिए मलेशिया से बिहार आई हैं, उनकी ट्रेन कोलकाता से भागलपुर के लिए थी और इस दौरान उन्हें ट्रेन में सफाई के अच्छे इंतजाम देखने को मिले।आरपीएफ कमांडेंट असीम कुमार कुल्लू ने छठ पर्व को लेकर रेलवे की ओर से किए गए इंतजाम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा, “छठ के पर्व पर को लेकर काफी अधिक लोगों के यहां आने की संभावना है। रेलवे बोर्ड, डीआरएम समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से दिशा-निर्देश मिले हैं। इसके मद्देनजर प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की सुरक्षा का ख्याल रखा जा रहा है। साथ ही जनरल कोच से सफर कर रहे यात्रियों को परेशानी से बचाने की पूरी व्यवस्था है।

Read More: Chandrababu Naidu Viral Video: सीएम को महिला ने सरेआम किया kiss, सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ वीडियो 

Police Alert Regarding Chhath Puja: उन्होंने आगे कहा, “हमारी यही कोशिश है कि यात्री सुरक्षित तरीके से यात्रा करें और उन्हें ट्रेन में बैठने के लिए आसानी से सीट मिल सके, इसे लेकर भी निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही छठ पर्व को लेकर जितनी भी स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं, उन पर निगरानी रखी जा रही है। इसके अलावा कोई भी दुर्घटना घटित न हो, इस संबंध में भागलपुर रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती की गई है, जिसमें महिला सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं। बता दें कि भारतीय रेलवे द्वारा ‘छठ’ के पर्व से पहले देश भर में 7,200 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो