Police Action On Prostitution: एक शख्स की पत्नी ढूंढने होटल पहुंची थी पुलिस, प्रेमियों संग इस हालत में मिल गई कई शादीशुदा महिलाएं, मचा हड़कंप |

Police Action On Prostitution: एक शख्स की पत्नी ढूंढने होटल पहुंची थी पुलिस, प्रेमियों संग इस हालत में मिल गई कई शादीशुदा महिलाएं, मचा हड़कंप

Police Action On Prostitution: एक शख्स की पत्नी ढूंढने होटल पहुंची थी पुलिस, प्रेमियों संग इस हालत में मिल गई कई शादीशुदा महिलाएं, मचा हड़कंप

Edited By :  
Modified Date: October 11, 2024 / 12:01 AM IST
,
Published Date: October 11, 2024 12:01 am IST

गोरखपुर। Police Action On Prostitution:  उत्तरप्रदेश के गोरखपुर से एक चौंकाने वाला सामने आया है। जहां एक पति ने डायल 112 के जरिए पुलिस की सूचना दी थी की उसकी पत्नी किसी और के साथ होटल में रंगरलियां मना रही है उसे धोका दे रही है, जिसके बाद पुलिस ने होटल की छानबीन करते हुए छापा मारा था। लेकिन उसकी पत्नी तो होटल में नहीं मिली लेकिन अलग-अलग कमरों में चार शादीशुदा युवतियां अपने-अपने प्रेमियों के साथ पकड़ी गईं। होटल में अचानक हुई छापेमारी के बाद खलबली मच गई।

Read More: Public Holiday on Mahanavami: दो दिनों के लिए बंद रहेंगे स्कूल और सभी सरकारी दफ्तर, सीएम योगी ने किया ऐलान, जानें कोई लिया गया ये फैसला

पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर उनके परिजनों को बुलाया और उन्हें उनके हवाले कर दिया। इसके अलावा, होटल संचालक को भी हिरासत में लिया गया और उससे पूछताछ की जा रही है। ग्रामीणों ने होटल संचालक पर अनैतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ बयान दिया है। वहीं पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। हंगामे के बाद पुलिस ने तरकुलहा चौकी इंचार्ज सौरभ झा ने जांच के बाद होटल में ताला जड़ दिया। इससे यहां आए युवकों की बाइक भी उसमें बंद हो गई। पकड़े गए जोड़े पिपराइच, ब्रह्मपुर, देवरिया के रुद्रपुर व रामपुर कारखाना और कुशीनगर के हाटा आदि जगहों के रहने वाले हैं।

Read More: Tribute to Ratan Tata: जब रितेश और जेनेलिया से रतन टाटा ने मांगी थी माफ़ी.. कही थी ऐसी बात कि छू जाएगा आपका दिल, एक्टर ने शेयर की है दिलचस्प कहानी..

Police Action On Prostitution: बता दें कि इससे पहले भी होटल व गेस्ट हाउस में अनैतिक कार्य करने को लेकर क्षेत्र की महिलाएं व पुरुष तहसील पर प्रदर्शन भी कर चुके है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से भी शिकायतें की जा चुकी है। लेकिन होटल व गेस्ट हाउस पर कोई गंभीर कार्रवाई नही हो पाई। इससे होटल में आए दिन कुछ न कुछ हंगामा और बवाल की सूचनाएं मिलती रहती हैं। इस मामले में करवाई को लेकर भी स्थानीय लोगों की खास नजर है।