श्रीनगर: मोदी सरकार ने अपने नौ साल पूरे कर लिए है। अगले साल की शुरुआत में फिर से आम चुनाव होने जा रहे है। भाजपा की प्लानिंग है कि केंद्र में लगातार तीसरी बार सरकार बनाकर इतिहास रचा जाएँ। यही वजह है कि भाजपा ने अपने ब्रह्मास्त्र बाहर निकल लिए है। (POK integral part of India) कुछ दिन पहले ही केंद्र के लॉ कमीशन ने अनुच्छेद 44 के साथ सिविल यूनिफॉर्म पर आम राय की मांग की थी तो वही अब मोदी सरकार आतंकी देश पाकिस्तान पर भी किसी तरह का बड़ा एक्शन लेने के मूड में नजर आ रही है। कम से कम रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बयान से तो यही समझा जा रहा है कि भाजपा चुनाव के पहले कुछ बड़ा करने की फिराक में है।
बड़ा हादसा टला: बिना इंजन के ही आगे बढ़ा मालगाड़ी, 4 डिब्बे पटरी से उतरे, रेल विभाग में हड़कंप
दरअसल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को पाक अधिकृत कश्मीर को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने जम्मू में नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल को संबोधित करते हुए कहा, “हम लोगों को पीओके में ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं है। पीओके में जो जुल्म ढाया जा रहा है उसी से मांग उठेगी कि हमको भारत में मिलना है।”
वन्दे भारत में सफर करेंगे 50 बच्चे, किया गया चयन, प्रधानमंत्री कल दिखाएंगे हरी झंडी..
रक्षा मंत्री ने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर के लोग देख रहे हैं कि भारत में रह रहे लोग अमन और चैन की जिंदगी बिता रहे हैं। जबकि, पीओके में पाकिस्तान सरकार लोगों पर जुल्म पर जुल्म और नाइंसाफी करती है। (POK integral part of India) इससे वहां के लोगों को तकलीफ होती है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आगे कहा, पीओके पर सिर्फ गैर कानूनी कब्जा कर लेने से पाकिस्तान का अधिकार नहीं बन जाता, भारत की संसद में पीओके को लेकर एक सर्व सम्मत प्रस्ताव पारित है- ‘पीओके भारत का हिस्सा था, है और आगे भी रहेगा।’
#WATCH | Occupying Jammu and Kashmir illegally does not make it Pakistan's locus standi. PoK was, is and will always be a part of India. At least three proposals to this intention have been passed. The Indian Parliament has passed a unanimous resolution regarding PoK. People… pic.twitter.com/wSkowLxcPl
— ANI (@ANI) June 26, 2023
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
प्रख्यात मलयालम लेखक एम टी वासुदेवन नायर का निधन
7 hours agoरघुबर दास के इस्तीफे से उनके बेटे से जुड़े कथित…
8 hours ago