PM Vishwakarma Scheme Latest Update

PM Modi Ki Yojana Update : 10 दिन के भीतर छाई PM मोदी की ये योजना, अब तक मिल चुके हैं 1.40 लाख आवेदन

PM Vishwakarma Scheme Latest Update: 10 दिन के भीतर ही इस योजना का लाभ लेने के लिए 1.40 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं।

Edited By :  
Modified Date: September 27, 2023 / 10:50 PM IST
,
Published Date: September 27, 2023 10:50 pm IST

PM Vishwakarma Scheme Latest Update : नई दिल्ली। केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रम मंत्री नारायण राणे ने बुधवार को कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना की पेशकश के 10 दिन के भीतर ही इस योजना का लाभ लेने के लिए 1.40 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। राणे ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि पीएम विश्वकर्मा योजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण का परिणाम है और पेशकश के दस दिन के भीतर इतनी अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त होना इस योजना की सफलता का प्रमाण है।

read more : MP Assembly Election 2023 : ‘भाजपा का 1-1 सांसद 10-10 विधायकों के है बराबर’..! शिवराज के मंत्री का बड़ा बयान, ​सांसदों की उम्मीदवारी पर की ये बात 

PM Vishwakarma Scheme Latest Update : उन्होंने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना हमारे सामाजिक और आर्थिक रूप से वंचित विश्वकर्मा भाइयों और बहनों के व्यापक विकास के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों की उत्पादन क्षमता को बढ़ाना और उनके उत्पादों को घरेलू और वैश्विक बाजारों तक पहुंचाना है।

 

PM Vishwakarma Scheme Latest Update : योजना के तहत 18 प्रकार के कारीगरों और शिल्पकारों को लाभ मिलेगा। लाभार्थियों को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा और उन्हें प्रशिक्षण के दौरान 500 रुपये का दैनिक वजीफा मिलेगा। इसके अलावा टूल किट खरीदने के लिए 15,000 रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी।

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp

 
Flowers