नयी दिल्ली, 17 सितंबर (भाषा) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के लोकसभा सदस्य कुंवर दानिश अली ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर आग्रह किया कि जामिया मिलिया इस्लामिया को 100 करोड़ रुपये का अनुदान देने के साथ विश्वविद्यालय को मेडिकल कॉलेज की स्थापना करने की अनुमति प्रदान की जाए।
उन्होंने पत्र में कहा, ‘‘जामिया मिलिया इस्लामिया केंद्रीय विश्वविद्यालय है जिसका सपना स्वतंत्रता संग्राम के दौरान देखा गया था। इस साल यह अपनी स्थापना का शताब्दी वर्ष मना रहा है। इस विश्वविद्यालय ने शिक्षा मंत्रालय की ओर से तैयार विश्वविद्यालयों की वरीयता सूची में पहला स्थान हासिल किया है। जामिया ने अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में अपनी स्थिति में उल्लेखनीय सुधार किया है।’’
उत्तर प्रदेश के अमरोहा से लोकसभा सदस्य ने कहा, ‘‘ 100 साल पूरे करने वाली संस्था को 100 करोड़ रुपये का विशेष अनुदान देने का हमारे देश में चलन रहा है। इस कोष का उपयोग शैक्षिक बुनियादी ढांचे को और मजबूत करने के लिए किया जाता है। इसलिए इस संस्थान को भी यह अनुदान प्रदान किया जाए।’’
दानिश अली ने यह भी कहा, ‘‘विश्वविद्यालय में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की अनुमति देने का आग्रह भी सरकार के पास लंबित है। मैं आपसे जामिया को मेडिकल कॉलेज और अस्पताल स्थापित करने की अनुमति देने का अनुरोध करता हूं।’’
भाषा हक हक वैभव
वैभव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)