PM Ujjwala Yojana 2022 update : change in rules of new LPG connection

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में होने जा रहा है बदलाव, नए कनेक्शन के लिए अप्लाई करने से पहले जान लें नियम

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में होने जा रहा है बदलाव : Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2022: change in rules of new LPG connection

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 PM IST
,
Published Date: June 5, 2022 5:59 pm IST

नई दिल्लीः PM Ujjwala Yojana 2022 update  केंद्र की मोदी सरकार देश के नागरिकों के लिए कई तरह की योजनाएं संचालित कर रही है। इन योजनाओं में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का नाम भी शामिल है। इस योजना के तहत मोदी सरकार देश की महिलाओं को फ्री में गैस का कनेक्शन उपलब्ध करवाती है। अगर आप उज्ज्वला स्कीम के तहत फ्री LPG कनेक्शन लेने की योजना बना रहे रहे हैं तो ये ये खबर आपके लिए ही है।

Read more : कोरोना की चपेट में आए शाहरुख-कटरीना सहित कई स्टार्स, करण जौहर की बर्थडे पार्टी में हुए थे शामिल

PM Ujjwala Yojana 2022 update  दरअसल, उज्ज्वला स्कीम के तहत फ्री LPG गैस कनेक्शन (free LPG connection) पर मिलने वाली सब्सिडी में बड़ा बदलाव की संभावना है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्कीम के तहत नए कनेक्शन के लिए सब्सिडी के मौजूदा स्ट्रक्चर में बदलाव हो सकता है। बताया जा रहा है कि पेट्रोलियम मंत्रालय ने दो नए स्ट्रक्चर पर काम शुरू कर दिया है और इसे जल्द जारी किया जाएगा। आपको बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में एक करोड़ नए कनेक्शन देने का ऐलान किया था, लेकिन अब सरकार OMCs की ओर से एडवांस पेमेंट मॉडल में बदलाव कर सकती है।

Read more : खतरे में सीएम उद्धव ठाकरे की कुर्सी? धनंजय मुंडे बोले- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का होगा अगला मुख्यमंत्री

एडवांस पेमेंट का तरीका बदलेगा?

बताया जा रहा है कि 1600 रुपये का एडवांस पेमेंट कंपनी एकमुश्त वसूलेगी। अभी OMCs एडवांस रकम EMI के रूप में वसूलती हैं जबकि इस मामले की जानकारी रखने वाले एक्सपर्ट के मुताबिक स्कीम में बाकी 1600 की सब्सिडी सरकार देती रहेगी।

Read more :  अब एजेंट का चक्कर खत्म! ऐसे मिलेगा IRCTC से कन्फर्म तत्काल टिकट, जानें पूरी प्रक्रिया 

ऐसे कराएं Ujjwala scheme में रजिस्ट्रेशन

– Ujjwala scheme के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना बेहद आसान है।
– उज्ज्वला योजना के तहत, गैस कनेक्शन लेने के लिए BPL परिवार की कोई महिला अप्लाई कर सकती है।
– इस योजना की पूरी जानकारी आपको आधिकारिक वेबसाइट pmujjwalayojana।com पर जाकर मिल जाएगी।
– रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आपको सबसे पहले एक फॉर्म भरकर नजदीकी LPG डिस्ट्रीब्यूटर को देना होगा।
– इस फॉर्म में जिस महिला ने अप्लाई किया है उसका अपना पूरा पता, जनधन बैंक अकाउंट और परिवार के सभी सदस्यों का आधार नंबर भी देना होगा।
– बाद में इसे प्रॉसेस करने के बाद देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां योग्य लाभार्थी को LPG कनेक्शन जारी करती हैं।
– अगर कोई उपभोक्ता EMI का विकल्प चुनता है तो EMI की राशि सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी में एडजस्ट की जाती है।

 
Flowers