दिल्ली। PM Sheikh Hasina: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना कल से दो दिवसीय भारत दौरे पर आएंगी। मिली जानकारी के अनुसार वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर यहां आ रही है। बताया गया कि अपनी यात्रा के दौरान हसीना पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय चर्चा करेंगी। इसके अलावा वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मिलने वाली हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर का भी हसीना से मिलने का कार्यक्रम है।
बता दें कि पीएम शेख हसीना मोदी 3.0 बाद भारत आने वाली पहली विदेशी राजनेता होंगी। शेख हसीना 21 जून और 22 जून को भारत की राजकीय यात्रा पर रहेंगी। इससे पहले शेख हसीना हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी के लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुईं थी। नई दिल्ली पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत हुआ था। हसीना के अलावा सात अन्य देशों के बड़े नेता और हिंद महासागर क्षेत्र के नेता भी इस समारोह में शामिल हुए थे।
PM Sheikh Hasina: बताया गया कि शेख हसीना के इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों की बीच रिश्तों को और घनिष्ठ करना है साथ ही रणनीतिक संबंधों में और अधिक मधुरता लेकर आना है। 18वीं लोकसभा में नई सरकार के गठन के बाद यह पहली द्विपक्षीय राजकीय यात्रा होगी। जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी और शेख हसीना की मुलाकात के दौरान कई अहम समझौतों पर मुहर लग सकती है। समझौते अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े होंगे।
बांग्लादेश में हिंदू नेता की रिहाई की मांग को लेकर…
11 hours ago