नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज GPAI शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करने जा रहे है। आज शाम 5 बजे दिल्ली में भारत मंडपम में पीएम मोदी जीपीएआई शिखर सम्मेलन (GPAI Shikhar Sammelan 2023) का उद्घाटन करेंगे।
बता दें कि आज से 14 दिसंबर तक GPAI शिखर सम्मेलन चलेगा। इस शिखर सम्मेलन पर भारत वैश्विक भागीदारी की मेजबानी करेगा। ग्लोबल पार्टनरशिप ऑन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (जीपीएआई) शिखर सम्मेलन में यह प्रमुखता से प्रदर्शित होने के लिए तैयार है। इस कार्यक्रम को युवाओं को आवश्यक एआई कौशल से लैस करने के लिए डिजाइन किया गया है। कार्यक्रम के माध्यम से भविष्य के लिए तैयार कार्यबल को सक्षम बनाने के उद्देश्य से अपने अभिनव दृष्टिकोण और प्रतिबद्धता की ओर ध्यान आकर्षित किया जा रहा है।
शिखर सम्मेलन के दौरान एआई और वैश्विक स्वास्थ्य, शिक्षा और कौशल, एआई और डेटा प्रबंधन और एमएल कार्यशाला जैसे विविध विषयों पर कई सत्र आयोजित किए जाएंगे। शिखर सम्मेलन के अन्य आकर्षणों में अनुसंधान संगोष्ठी, एआई गेमचेंजर्स अवार्ड और इंडिया एआई एक्सपो शामिल हैं।
मोदी को कभी ‘चायवाला’ नहीं कहा: अय्यर
1 hour ago