नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को एनटीपीसी की उत्तरी करणपुरा अत्याधुनिक तापीय बिजली परियोजना (एनकेएसटीपीपी) की इकाई-1 राष्ट्र को समर्पित करेंगे। एनटीपीसी ने एक बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि 7,526 करोड़ रुपये के निवेश से तैयार इकाई-1 की उत्पादन क्षमता 660 मेगावाट है।
बयान के मुताबिक झारखंड के चतरा जिले में स्थित एनकेएसटीपीपी की कुल अनुमानित क्षमता 1980 मेगावाट (660 मेगावाट की तीन इकाइयां) है। इस परियोजना से उत्पादित ज्यादातर बिजली झारखंड, बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल को दी जाएगी। इससे देश के पूर्वी हिस्से में किफायती कीमत पर निर्बाध बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। बयान में कहा गया कि इस परियोजना की वजह से स्थानीय स्तर पर सड़क, जल निकासी, संचार और परिवहन सुविधाओं आदि का विकास हुआ है।
Follow us on your favorite platform: