नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 में ऐतिहासिक जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रपति से मुलाकात की और मंत्रिपरिषद के साथ अपने इस्तीफे को सौंप दिया। राष्ट्रपति ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। राष्ट्रपति कोविंद ने नरेंद्र मोदी और मंत्रिपरिषद से अनुरोध किया है कि वे नई सरकार के पद ग्रहण करने तक पद पर बनें रहें।
PM Narendra Modi met the President today and tendered his resignation along with the Council of Ministers. The President has accepted the resignation and has requested Narendra Modi and the Council of Ministers to continue till the new Government assumes office. pic.twitter.com/dX4TltRA5S
— ANI (@ANI) May 24, 2019
ज्ञात हो कि बीजेपी ने एक बार फिर इतिहास रचा है। नरेंद मोदी के नाम का इतना ज्यादा प्रभाव देखा गया कि उनकी अगुवाई में 300 का आंकड़ा पार कर भाजपा प्रचंड मत प्राप्त करने वाली पार्टी बन गई है।
Read More: कोचिंग सेंटर में आगजनी से 17 बच्चों की मौत, मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख मुआवजे का ऐलान
बता दें कि एनडीए 350 के आंकड़े के पास है तो वहीं कांग्रेस 50 के आंकड़े तक ही पहुंची है। बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग आज सभी विजयी सांसदों को सर्टिफिकेट देगा उसके बाद सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी।