PM modi france tour : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जर्मनी की राजधानी बर्लिन पहुंच चुके हैं। कुछ देर बाद वो जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज के साथ छठे भारत-जर्मनी इंटर-गवर्नमेंटल कंसल्टेशन में शिरकत करेंगे। इसके बाद शाम को बर्लिन में भारतीय समुदाय को संबोधित कर अपनी बात रखेंगे।
बर्लिन पहुंचते पीएम मोदी ने ही ट्वीट किया। लिखा कि वो चांसलर ओलाफ स्कोल्ज से बात करेंगे। इसके अलावा व्यापारिक नेताओं के साथ बैठक और एक सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे। उन्हें विश्वास है कि यह यात्रा भारत और जर्मनी की दोस्ती को बढ़ावा देगी।’
PM Narendra Modi arrives in Germany on the first leg of his visit to three European nations
PM Modi will meet German Chancellor Olaf Scholz & co-chair 6th India-Germany Inter-Governmental Consultations in Berlin today pic.twitter.com/LQ9gR6RscL
— ANI (@ANI) May 2, 2022
#WATCH PM Narendra Modi arrives in Germany on the first leg of his visit to three European nations pic.twitter.com/6PqAShPLIy
— ANI (@ANI) May 2, 2022
वापसी के दौरान पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात करेंगे। उन्हें दोबारा चुनाव जीतने की बधाई देंगे। इसके साथ ही इंडो-फ्रांस स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप के अगले चरण के बारे में चर्चा करेंगे। PMO से जारी प्रेस रिलीज में पीएम की इस विजिट के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है।
PM Modi gets a warm welcome from the Indian diaspora in Berlin
He will hold his first in-person meeting with the newly appointed German Chancellor Olaf Scholz and co-chair the 6th India-Germany Inter-Governmental Consultations today pic.twitter.com/cs1c6GGMGZ
— ANI (@ANI) May 2, 2022
इसमें कहा गया है कि 2021 में भारत-जर्मनी डिप्लोमैटिक रिश्तों के 70 साल पूरे हो गए हैं। हम साल 2000 से ही स्ट्रैटेजिक पार्टनर भी हैं। मैं चांसलर स्कोल्ज के साथ रणनीतिक, क्षेत्रीय और वैश्विक विकास पर चर्चा करूंगा। जर्मन चांसलर और मैं हमारे उद्योग सहयोग के लिए एक बिजनेस राउंडटेबल मीटिंग को भी संबोधित करेंगे। बता दें कि यूरोप महाद्वीप भारतीय मूल के 10 लाख से ज्यादा लोग रहते हैं। एक बड़ी संख्या जर्मनी में भी रहती है। पीएम मोदी यहां भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करेंगे।
PM Modi Visit: आज से 21 नवंबर तक इन तीन…
4 hours agoबाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी में गोलीबारी, जांच जारी
10 hours ago