PM Narendra Modi in Karnataka

PM मोदी ने कांग्रेस पर लगाया अपनी हत्या की साजिश रचने का सनसनीखेज आरोप, BJP के नेता भी रह गए दंग

Edited By :  
Modified Date: March 12, 2023 / 02:28 PM IST
,
Published Date: March 12, 2023 2:28 pm IST

PM Narendra Modi in Karnataka: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कर्नाटक में 10 लेन के बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया। इस परियोजना में राष्ट्रीय राजमार्ग-275 के बेंगलुरु-निदाघट्टा-मैसूर खंड को छह लेन का बनाना शामिल है। 119 किलोमीटर लंबी इस परियोजना को लगभग 8,480 करोड़ रुपये की कुल लागत से विकसित किया गया है।

5वीं मंजिल से ऑटो पर गिरा लोहे का खम्बा, अंदर सवार माँ-बेटी की दर्दनाक मौत, स्कूल से लौट रहे थे दोनों

प्रधानमंत्री मोदी ने उद्घाटन के बाद एक रैली को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आज कर्नाटक की जनता मुझे आशीर्वाद दे रही है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार कर्नाटक में लगातार विकास कर रही है। पीएम ने कहा कि आज पूरे देश भर में बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे की चर्चा हो रही है, सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें वायरल हो गई हैं।

इस स्टार क्रिकेटर के साथ बड़ी अनहोनी, जश्न मनाते हुए मैदान पर गिरा, विश्वकप से हो सकते हैं बाहर

PM Narendra Modi in Karnataka: प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, कर्नाटक की जनता का प्यार डबल इंजन की सरकार ब्याज सहित चुकाएगी। उन्होंने कहा कि आज इस एक्सप्रेसवे के उद्घाटन से देश के युवा गर्व से भरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि देश में ऐसे और एक्सप्रेसवे बनाए जाएंगे। पीएम ने कहा कि अब बेंगलुरु से मैसूर तक समय आधे से भी कम हो गया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers