PM Narendra Modi address nation on Omicron and Corona

Watch Live: पीएम मोदी देश को कर रहे संबोधित, 3 जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों को लगाई जाएगी वैक्सीन

पीएम मोदी देश को कर रहे संबोधित, सबसे पहले देशवासियों को दी क्रिसमस की बधाई! PM Narendra Modi address nation on Omicron and Corona

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:35 PM IST, Published Date : December 25, 2021/9:57 pm IST

नई दिल्ली: PM Narendra Modi address nation प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित कर रहे हैं। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं। हम 2021 के अंतिम सप्ताह में हैं। 2022 आने ही वाला है। आज दुनिया के कई देशों में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमित होने का पता चला है। आप सभी से आवेदन है कि पैनिक न करें। सावधान रहें सतर्क रहें।

Read More: कोरोना संक्रमण के बीच पीएम मोदी एक बार फिर देश को करेंगे संबोधित, कर सकते हैं बड़ी घोषणा

PM Narendra Modi address nation उन्होंने आगे कहा कि देश के पास 18 लाख आइसोलेशन बेड, 5 लाख ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड हैं, 1.40 हजार ICU बेड हैं, 90,000 बेड विशेष तौर पर बच्चों के लिए हैं। देश में 3000 से ज़्यादा PSA ऑक्सीजन प्लांट काम कर रहे हैं। राज्यों को ज़रूरी दवाओं की बफर डोज़ तैयार करने में सहायता दी जा रही है। 15 साल से 18 साल की आयु के बीच के बच्चों के लिए देश में वैक्सीनेशन प्रारंभ होगा। 3 जनवरी 2022 सोमवार से इसकी शुरूआत की जाएगी।

Read More: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट कप्तान का निधन, कैंसर का चल रहा था इलाज 

पीएम मोदी ने आगे कहा कि सरकार ने निर्णय लिया है कि हेल्थकेयर वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर के लिए वैक्सीन की ‘Precaution Dose’ भी प्रारंभ की जाएगी। इसकी शुरुआत 10 जनवरी 2022 सोमवार से की जाएगी। 60 वर्ष से ऊपर की आयु के कॉ-मॉरबिडिटी वाले नागरिकों को, उनके डॉक्टर की सलाह पर वैक्सीन की ‘Precaution Dose’ का विकल्प उनके लिए भी उपलब्ध होगा। इसकी शुरूआत 10 जनवरी 2022 सोमवार से की जाएगी

Read More: देश में बच्चों को कोराना टीका लगाने की मिली मंजूरी, DGCI ने इस कंपनी के वैक्‍सीन को दी मान्यता