नई दिल्ली : PM Modi Varanasi visit today : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र को 1780 करोड़ रुपये से ज्यादा की अलग-अलग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास की सौगात देंगे। सुबह करीब 10:30 बजे प्रधानमंत्री रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में वन वर्ल्ड टीबी समिट को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर करीब 12 बजे संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय मैदान में 1780 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का तोहफा देंगे।
PM Modi Varanasi visit today : आज वर्ल्ड टीबी डे के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी एक विश्व टीबी शिखर सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। ये शिखर सम्मेलन स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) और स्टॉप टीबी पार्टनरशिप की ओर से आयोजित किया जा रहा है। साल 2001 में स्थापित, स्टॉप टीबी पार्टनरशिप संयुक्त राष्ट्र की ओर से होस्ट किया गया संगठन है जो टीबी से प्रभावित लोगों, समुदायों और देशों की आवाज़ को बढ़ाता है।
https://www.ibc24.in/chhattisgarh/raipur/cm-baghel-will-inaugurate-fafadih-railway-underbridge-today-will-participate-in-many-programs-1464666.html/amp म
PM Modi Varanasi visit today : इस आयोजन के दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टीबी-मुक्त पंचायत पहल सहित विभिन्न पहलों का भी शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर छोटे टीबी निवारक उपचार (टीपीटी) और टीबी के लिए परिवार केंद्रित देखभाल मॉडल का आधिकारिक पैन-इंडिया रोलआउट भी आज ही किया जाएगा। प्रधानमंत्री टीबी को समाप्त करने की दिशा में उनकी प्रगति के लिए चुनिंदा राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों और जिलों को भी पुरस्कृत करेंगे। मार्च 2018 में नई दिल्ली में आयोजित टीबी शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने निर्धारित समय से पांच साल पहले, 2025 तक टीबी से संबंधित एसडीजी लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए भारत का आह्वान किया था।
यह भी पढ़ें : पूर्व मंत्री की 9 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क, इस मामले में हो रही कार्रवाई
PM Modi Varanasi visit today : वन वर्ल्ड टीबी समिट लक्ष्यों पर और विचार-विमर्श करने का अवसर प्रदान करेगा क्योंकि देश अपने टीबी उन्मूलन उद्देश्यों को पूरा करने के लिए आगे बढ़ता है। इसके अलावा यह राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रमों से मिली सीख को प्रदर्शित करने का अवसर भी होगा। शिखर सम्मेलन में 30 से अधिक देशों के अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों के भाग लेने उम्मीद जताई जा रही है।
महाकुंभ की व्यवस्था देख अभिभूत हूं : उमा भारती
2 hours ago