नई दिल्ली : PM Modi Rajasthan Tour : लोकसभा चुनाव के बीच पीएम मोदी लगातार अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहें हैं। इसी कड़ी में पीएम मोदी आज राजस्थान के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी आज राजस्थान के जालोर और बांसवाड़ा जिले में जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी दोपहर 1:30 बजे जालोर और शाम 4 बजे बांसवाड़ा में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सुबह 11 बजे पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में गोरखा स्टेडियम, लेबोंग में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और बाद में शाम 4:15 बजे असम के सिलचर में डीएसए स्टेडियम से अंबिकापट्टी प्वाइंट तक रोड शो करेंगे।
PM Modi Rajasthan Tour : वहीं दूसरी ओर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा सुबह 11:40 बजे महाराष्ट्र के बुलढाना में सहकार विद्या मंदिर इंग्लिश स्कूल एंड कॉलेज में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम 4:40 बजे कर्नाटक के धारवाड़ में सकरे स्कूल ग्राउंड, विद्यानगर (हुबली) में एक अन्य सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पश्चिम बंगाल में दोपहर 12:55 बजे मुर्शिदाबाद, दोपहर 2:40 बजे मालदा पूर्व और शाम 4:40 बजे दार्जिलिंग में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
चिराग पासवान ने ‘एक देश एक चुनाव’ की वकालत की
45 mins ago