PM Modi's visit to Rajasthan today, will address election victory conclave

PM Modi Rajasthan Tour : पीएम मोदी का राजस्थान दौरा आज, चुनावी विजय शंखनाद सभा को करेंगे संबोधित

PM Modi Rajasthan Tour : पीएम मोदी आज राजस्थान दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चूरू में चुनावी विजय शंखनाद सभा को संबोधित करेंगे।

Edited By :  
Modified Date: April 5, 2024 / 07:18 AM IST
,
Published Date: April 5, 2024 7:18 am IST

चूरू : PM Modi Rajasthan Tour : लोकसभा चुनाव को देखते हुए राजस्थान में केंद्रीय नेताओं की चुनावी सभाओं का सिलसिला शुरू हो गया। पीएम मोदी आज राजस्थान दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चूरू में चुनावी विजय शंखनाद सभा को संबोधित करेंगे। 5 दिन के अंतराल में यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीसरा दौर होगा।

यह भी पढ़ें : Amit Shah Visit CG: छत्तीसगढ़ आयेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, BJP प्रत्याशी संतोष पांडे के पक्ष में करेंगे प्रचार 

ऐसा रहेगा पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम

PM Modi Rajasthan Tour : चूरू लोकसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल होने वाली चुनावी सभा को लेकर राजस्थान बीजेपी की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। पीएम मोदी चूरू प्रत्याशी देवेंद्र झाझड़िया के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा की ओर से प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी आज सुबह स्पेशल प्लेन से 8:15 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जयपुर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर करीब 10 बजे चूरू हेलीपैड पर उतरेंगे। इसके बाद 10:10 पर पुलिस लाइन चूरू में होने वाली आम सभा को संबोधित करेंगे। करीब 1 घंटे तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभा स्थल पर रहेंगे। इसके बाद करीब 11:15 बजे सभा स्थल से रवाना होकर चूरू हेलीपैड पहुंचेंगे। चूरू से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर जयपुर हवाई अड्डे पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर करीब 12:00 बजे जयपुर हवाई अड्डे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रवाना होंगे।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers