PM Modi tweet on Donald Trump Firing: नई दिल्ली। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर पेनसिल्वेनिया में जबरदस्त हमला हुआ। इस घटना में डोनाल्ड ट्रम्प घायल हो गए। उन्हें एक आउटडोर रैली के दौरान गोली से निशाना बनाया गया। वहीं ट्रंप की रैली में गोलीबारी मामले में पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर किया। इसमें कहा कि अपने मित्र पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले से बहुत चिंतित हूं। घटना की कड़ी निंदा करता हूं। राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “अपने मित्र पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले से बहुत चिंतित हूं। घटना की कड़ी निंदा करता हूं। राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं…” pic.twitter.com/KEGyy91Bew
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 14, 2024
वहीं इस हमले पर अमेरिकी सीक्रेट सर्विस ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति सुरक्षित हैं और आगे की जानकारी उपलब्ध होने पर जारी की जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक यह दुखद घटना उस समय हुई जब पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति पोडियम के पीछे एक मंच पर खड़े थे।
PM Modi tweet on Donald Trump Firing: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रैली के दौरान ट्रंप के भाषण को शुरू हुए लगभग छह मिनट ही हुए थे कि अचानक गोलियों की आवाज हवा में गूंज उठी। रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार अपने दाहिने कान के ऊपर से गोली गुजरी। इसके बाद वो हाथ पर लगे खून को देखकर पोडियम के पीछे जमीन पर गिर पड़े। उसी समय, कई सीक्रेट सर्विस एजेंट मंच पर दौड़े और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति के चारों ओर जमा हो गए, जबकि अन्य सुरक्षाकर्मियों ने कमान संभाल ली। खबर के मुताबिक जवाब कार्रवाई में हमलावर को मार गिराया गया है।