Modi Diamond in Surat: सूरत। गुजरात के सूरत में हीरा बनाने वाली कंपनी के कारीगरों ने बड़ा कमाल कर दिखाया है। 8 कैरेट के हीरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि उकेरी है। यह आभूषण शहर में एक प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया गया है। सूरत के एक हीरा उद्योगपति ने लैब में बने डायमंड पर पीएम मोदी की छवि बनाई है। इसे मोदी डायमंड नाम दिया गया है। लैबग्रोन इस मोदी डायमंड को मेक इन इंडिया की तर्ज पर बनाया गया है।
कंपनी के प्रबंधक ने बताया कि हीरा प्रारंभ में 40 कैरेट का लेब्रोन हीरा था। हालांकि, इसे आकार देने और पॉलिश करने के बाद इसका आकार 8 कैरेट कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक सूरत के 25 हीरा कारीगरों ने मिलकर एक महीने में मोदी डायमंड को बनाया है। पीएम मोदी ने सूरत के हीरा व्यापार को ऊंचाईयों पर ले जाने के लिए हमेशा लेबग्रोन डायमंड के उत्पादन को प्रोत्साहित करते रहे हैं।
Modi Diamond in Surat: प्रबंधक ने यह भी बताया कि हीरा ‘मेक इन इंडिया’ के सिद्धांतों के अनुसार तैयार किया गया था और यह पर्यावरण के अनुकूल था। यह आभूषण सूरत की प्रदर्शनी में आकर्षण का केंद्र बन गया, जिसे गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संगवी ने भी देखा। बता दें कि पीएम मोदी पिछले साल जब अमेरिका के दौरे पर गए थे तो उन्होंने लैब में बनाया गया एक इको फ्रेंडली डायमंड जिल बाइडेन को गिफ्ट किया था। वो डायमंड 7.5 कैरेट का था।
🇮🇳 SURAT INDUSTRIALIST CREATES ‘MODI’ DIAMOND 💎
गुजरात के सूरत में एक हीरा उद्योगपति ने मोदी डायमंड बनाया
PM Modi’s picture was engraved on a 8-carat Labgrown Diamond. The work on the masterpiece took one month.
इसमें पीएम मोदी की तस्वीर 8 कैरेट के लैब ग्रोन डायमंड पर उकेरी… pic.twitter.com/HTOapXkAR6
— Sputnik India (@Sputnik_India) July 12, 2024