PM Modi's big statement on Tesla owner Elon Musk's visit to India

PM Modi Interview : टेस्ला के मालिक एलन मस्क के भारत दौरे पर पीएम मोदी का बड़ा बयान, बोले- ‘पैसा किसी का भी हो, पसीना मेरे देश का लगना चाहिए’

टेस्ला के मालिक एलन मस्क के भारत दौरे पर पीएम मोदी का बड़ा बयान : PM Modi's big statement on Tesla owner Elon Musk's visit to India

Edited By :  
Modified Date: April 15, 2024 / 06:49 PM IST
,
Published Date: April 15, 2024 6:14 pm IST

नई दिल्लीः PM Modi Interview  देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। देश के सभी राजनीतिक दलों के नेता अब चुनावी मैदान पर है और अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए प्रचार कर रहे हैं। इसी बीच पीएम मोदी ने एएनआई को एक इंटरव्यू दिया है। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर खुलकर बात की। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। इस साक्षात्कार के दौरान पीएम मोदी से पूछा गया कि इलोन मस्क भारत आने वाले हैं, उन्होंने कहा था कि वे आपके प्रशंसक हैं। क्या हम भारत में स्टारलिंक, टेस्ला देखेंगे?

Read More : Top 10 Promises of Lok Sabha Manifesto : बीजेपी Vs कांग्रेस Vs लेफ्ट! घोषणापत्र के 10 बड़े चुनावी वादे, तीनों पार्टियों ने जनता को लुभाने में नहीं छोड़ी कोई कसर 

पीएम मोदी ने कहा कि एलन मस्क मोदी के प्रशंसक हैं, ये अलग चीज है, लेकिन वो भारत के प्रशंसक हैं। उन्होंने कहा कि भारत में कोई भी पैसा लगाए, लेकिन पसीना मेरे देश का लगना चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि भारत में आ रही कंपनियों में पैसा किसी का भी लगा हो, लेकिन पसीना भारतीयों का लगना चाहिए। उसके अंदर सुगंध भारत के मिट्टी की आनी चाहिए। ताकि मेरे देश के युवाओं को रोजगार मिले। जो भी भारत में निवेश करना चाहता है वो कर सकता है, लेकिन इसे भारतीयों द्वारा बनाया जाना चाहिए। पीएम मोदी ने बताया कि निवेश से रोजगार के अवसर पैदा होंगे। पीएम मोदी ने अपनी बातों से स्पष्ट कर दिया कि निवेश का मतलब ये नहीं कि मस्क बनी बनाई कारों को भारत में लाकर बेचें। भारत में बेचना है तो उन्हें टेस्ला कारों की मैन्युफैक्चरिंग भी भारत में ही करनी होगी। उन्हें यहीं अपने प्लांट लगाने होंगे।

Read More : ‘कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार, चरणदास महंत और कवासी लखमा का मानसिक संतुलन खराब..’, BJP के सीनियर विधायक का बड़ा बयान…

PM Modi Interview  बता दें कि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क इस महीने के आखिर में अपनी भारत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। हाल ही में सोशल मीडिया एक्स पर उन्होंने ट्वीट कर इसका खुलासा किया था। ऐसे में इस बात को लेकर चर्चा तेज है कि मस्क की यह यात्रा संभावित रूप से टेस्ला के निवेश योजनाओं और देश में एक नया कारखाना खोलने की घोषणा के साथ होगी।

Read More :  Today Live News & Updates 15th April 2024 : घोषणा पत्र जारी करने के बाद PM Modi का पहला इंटरव्यू, यहां देखें लाइव

 
Flowers