PM Modi's ninth consecutive address from Red Fort, said this by tweeting

लाल किले से PM मोदी का लगातार नौवीं बार संबोधन, राजघाट पहुंचकर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, देखें LIVE

लाल किले से PM मोदी का लगातार नौवीं बार संबोधन, देशवासियों को ट्वीट कर कही ये बात PM Modi's ninth consecutive address from Red Fort

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 PM IST
,
Published Date: August 15, 2022 7:03 am IST

PM Modi’s ninth consecutive: नई दिल्ली। भारत आजादी के 75 साल पूरे होने पर स्वतंत्रता दिवस को अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है और इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर पर 9वीं बार ‘तिरंगा’ फहराने के बाद सुबह 7:30 बजे देश को संबोधित किये |प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशवासियों को बधाई दी और ट्वीट कर कहा, ‘देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। जय हिंद!’

Read more: Independence Day 2022 : आज़ादी का ऐतिहासिक ‘अमृत महोत्सव’, आज बेहद खास होगा पीएम मोदी का भाषण 

PM Modi’s ninth consecutive: लाल किले पर प्रवेश द्वारों पर चेहरे से पहचान करने वाली प्रणाली युक्त कैमरों से लेकर बहु स्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। साथ में किले के आसपास के इलाकों में इमारतों की छतों पर और संवेदनशील स्थानों पर 400 से ज्यादा पतंगबाजों और पतंग पकड़ने वालों को तैनात किया गया है। इसके अलावा लाल किले के पांच किलोमीटर के इलाके को समारोह समाप्त होने तक ‘नो काइट जोन‘ (पतंग उड़ाने पर रोक) क्षेत्र घोषित किया गया है।

और भी है बड़ी खबरें…

 
Flowers