INDIA Live News & Updates 30th June 2024 : नीट परीक्षा के मुद्दे पर भाजपा नेता शाजिया इल्मी कहती हैं, “इस मामले की जांच की जा रही है और हमें राजनीतिक स्टंट या दोषारोपण के बजाय गंभीर विचार-विमर्श करने की जरूरत है। यह एक गंभीर मुद्दा है और हम देखते हैं कि इससे छात्र समुदाय और उनके माता-पिता प्रभावित होते हैं… शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस मुद्दे की नैतिक जिम्मेदारी ली है… न तो भाजपा और न ही केंद्र सरकार में कोई भी इस मुद्दे पर चर्चा करने से पीछे हट रहा है। हम इस पर बात करने और मिलकर समाधान निकालने के लिए तैयार हैं।”
#WATCH | On the NEET exam issue, BJP leader Shazia Ilmi says, “Investigation is being carried out in this matter and we need to hold serious deliberations instead of political stunts or playing a blame game. This is a serious issue and we see that the student community and their… pic.twitter.com/OhGou9x32Y
— ANI (@ANI) June 30, 2024
गिरिडीह में अरगा नदी पर बन रहा निर्माणाधीन पुल गिरने का मामला सामने आया है। बता दें कि पुल गिरने की यह घटना गिरिडीह जिले के देवरी प्रखंड में देखने को मिला। यहां अरगा नदी पर बन रहे पुल का पिलर धंस गया जिससे गार्डर टूटा और देखते ही देखत पुल जमींदोज हो गया। यह पुल फतेहपुर-भेलवाघाटी सड़क पर कारीपहरी गांव में अरगा नदी के ऊपर बनाया जा रहा था जो मानसून की पहली ही बारिश में धराशायी हो गया। दरअसल यहां शनिवार शाम को हुई भारी बारिश से नदी का जलस्तर बढ़ गया था।