INDIA Live News & Updates 28th May 2024
LIVE NOW

INDIA Live News & Updates 28th May 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर होंगे ध्‍यान में लीन, आखिर चरण के चुनाव से पहले जाएंगे कन्याकुमारी

INDIA Live News & Updates 28th May 2024: PM Modi will visit Kanyakumari प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर होंगे ध्‍यान में लीन

Edited By :  
Modified Date: May 28, 2024 / 04:57 PM IST
,
Published Date: May 28, 2024 8:33 am IST

INDIA Live News & Updates 28th May 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई से 1 जून तक 24 घंटे कन्याकुमारी में ध्यान करेंगे। वह उसी स्थान पर मध्यस्थता करेंगे जहां स्वामी विवेकानन्द ने ध्यान किया था। पिछली बार 2019 के लोकसभा चुनाव प्रचार के बाद उन्होंने कुछ दिन उत्तराखंड में बिताए थे। सभी एग्जिट पोल 1 जून को आएंगे।

INDIA Live News & Updates 28th May 2024: ऊना: PM मोदी के बयान पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “उन्होंने 400 पार कहना शुरू किया, फिर कहना बंद हो गया। अब फिर से बोल रहे हैं। वे किस आधार पर कहते हैं मुझे नहीं पता। जनता इनकी राजनीति से थक गई है…इन्होंने हिमाचल प्रदेश में धन बल से चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिश की है। खुले आम लोकतंत्र के साथ अपराध कर रहे हैं। इनकी बातों पर मैं क्या टिप्पणी करूं…”

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “INDI गठबंधन के लिए सिर्फ अपना वोटबैंक जरूरी है। उसे आदिवासी समाज के हितों से कोई लेना-देना नहीं है। जहां-जहां ये लोग सत्ता में आए, आदिवासी समाज और संस्कृति खतरे में पड़ गई। आदिवासियों के खिलाफ इनके हथियार हैं – नक्सलवाद, घुसपैठ और तुष्टीकरण।

INDIA Live News & Updates 28th May 2024: रायपुर: नौतपा का दौर हैं और गर्मी अपने पूरे शबाब पर हैं। बात करें छत्तीसगढ़ के तीन संभाग रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर की तो यहां के जिलों में पारा 40 डिग्री से पार जा चुका हैं। (Heatwave in Chhattisgarh Today) इन शहरों में दिन में धूप तो रातों में उमस कहर ढा रहा हैं।

Heat Wave in Chhattisgarh

बात करें प्रदेश में तापमान की तो बड़े शहरों में यह तापमान 44 से 45 डिग्री तक पहुँच चुका हैं। ऐसे में मौसम विभाग ने लू को लेकर अलर्ट जारी किया हैं। बताया गया हैं कि आज मंगलवार को भी तापमान 45 से अधिक रहेगा। ऐसे में लोग घरो से बहार निकलने पे एहतियात बरतें। ज्यादा जरूरी होने पर बचाव के उपायों के साथ सफर करें।

Chhattisgarh Weather Report 28th May 2024

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp

 
Flowers