INDIA Live News & Updates 28th May 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई से 1 जून तक 24 घंटे कन्याकुमारी में ध्यान करेंगे। वह उसी स्थान पर मध्यस्थता करेंगे जहां स्वामी विवेकानन्द ने ध्यान किया था। पिछली बार 2019 के लोकसभा चुनाव प्रचार के बाद उन्होंने कुछ दिन उत्तराखंड में बिताए थे। सभी एग्जिट पोल 1 जून को आएंगे।
INDIA Live News & Updates 28th May 2024: ऊना: PM मोदी के बयान पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “उन्होंने 400 पार कहना शुरू किया, फिर कहना बंद हो गया। अब फिर से बोल रहे हैं। वे किस आधार पर कहते हैं मुझे नहीं पता। जनता इनकी राजनीति से थक गई है…इन्होंने हिमाचल प्रदेश में धन बल से चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिश की है। खुले आम लोकतंत्र के साथ अपराध कर रहे हैं। इनकी बातों पर मैं क्या टिप्पणी करूं…”
#WATCH ऊना: PM मोदी के बयान पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “उन्होंने 400 पार कहना शुरू किया, फिर कहना बंद हो गया। अब फिर से बोल रहे हैं। वे किस आधार पर कहते हैं मुझे नहीं पता। जनता इनकी राजनीति से थक गई है…इन्होंने हिमाचल प्रदेश में धन बल से चुनी हुई सरकार को… https://t.co/XYognHx3Dy pic.twitter.com/K7JIf0hjZk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 28, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “INDI गठबंधन के लिए सिर्फ अपना वोटबैंक जरूरी है। उसे आदिवासी समाज के हितों से कोई लेना-देना नहीं है। जहां-जहां ये लोग सत्ता में आए, आदिवासी समाज और संस्कृति खतरे में पड़ गई। आदिवासियों के खिलाफ इनके हथियार हैं – नक्सलवाद, घुसपैठ और तुष्टीकरण।
INDIA Live News & Updates 28th May 2024: रायपुर: नौतपा का दौर हैं और गर्मी अपने पूरे शबाब पर हैं। बात करें छत्तीसगढ़ के तीन संभाग रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर की तो यहां के जिलों में पारा 40 डिग्री से पार जा चुका हैं। (Heatwave in Chhattisgarh Today) इन शहरों में दिन में धूप तो रातों में उमस कहर ढा रहा हैं।
बात करें प्रदेश में तापमान की तो बड़े शहरों में यह तापमान 44 से 45 डिग्री तक पहुँच चुका हैं। ऐसे में मौसम विभाग ने लू को लेकर अलर्ट जारी किया हैं। बताया गया हैं कि आज मंगलवार को भी तापमान 45 से अधिक रहेगा। ऐसे में लोग घरो से बहार निकलने पे एहतियात बरतें। ज्यादा जरूरी होने पर बचाव के उपायों के साथ सफर करें।