PM Modi will visit Gujarat on July 27-28 : अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 और 28 जुलाई को गुजरात के दौरे पर रहेंगे तथा इस दौरान वह राजकोट में नवनिर्मित हीरासर हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री भारत के सेमीकंडक्टर क्षेत्र में निवेश के अवसरों पर ध्यान आकर्षित करने के लिए राज्य की राजधानी गांधीनगर में एक कार्यक्रम ‘सेमीकॉन इंडिया 2023’ का भी उद्घाटन करेंगे।
ये भी पढ़ें- सुरक्षाकर्मीं ने IBC24 की रिपोर्टर पर उठाया हाथ, तिंछा फॉल पर मीडियाकर्मी के साथ हुई बदसलूकी
PM Modi will visit Gujarat on July 27-28 : जिलाधिकारी प्रभाव जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 27 जुलाई को राजकोट शहर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करने से पहले हीरासर ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री ने अक्टूबर 2017 में हवाई अड्डे की आधारशिला रखी थी। इस संबंध में एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया कि मोदी 28 जुलाई को गांधीनगर में ‘सेमीकॉन इंडिया 2023’ का उद्घाटन करेंगे। इसके मुताबिक, कार्यक्रम की प्रदर्शनी का उद्घाटन 25 जुलाई को मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल करेंगे और यह कार्यक्रम 25-30 जुलाई तक चलेगा।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, एस. जयशंकर और राजीव चंद्रशेखर भी इस कार्यक्रम में उपस्थिति रहेंगे। प्रदर्शनी का उद्देश्य आगंतुकों को सेमीकंडक्टर की जटिल विनिर्माण प्रक्रिया और इस महत्वपूर्ण क्षेत्र में हासिल की गई उल्लेखनीय प्रगति के बारे में अवगत करना है। कहा गया कि प्रधानमंत्री मोदी की हालिया अमेरिका यात्रा के दौरान, राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारत में ‘माइक्रोन टेक्नोलॉजी’ द्वारा सेमीकंडक्टर के विनिर्माण, परीक्षण और पैकेजिंग (एटीएमपी) की एक अत्याधुनिक सुविधा की स्थापना की घोषणा की थी।
वैष्णव ने असम में तीन नयी ट्रेन को हरी झंडी…
26 mins ago