PM Kisan Samman Nidhi Scheme : नई दिल्ली। आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त जारी की जाएगी। आज पीएम मोदी खुद PMKY की किस्त जारी करेंगे। दरअसल, केंद्र सरकार के 8 साल पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में राष्ट्रीय स्तर पर ‘गरीब कल्याण सम्मलेन’ का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीएम मोदी शिमला पहुंचे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार यहां पीएम मोदी हर जिले से चयनित लाभर्थियों से आधा घंटा संवाद करेंगे। इसके बाद वे ‘पीएम किसान सम्मान निधि योजना’ की 11वीं किस्त किसानों के खाते में ट्रांसफर करेंगे। ‘पीएम किसान सम्मान निधि योजना’ की 11वीं किस्त के माध्यम से आज लाभार्थियों को 2000 रुपए मिलेंगे। इस रकम को सरकार द्वारा सीधा किसानों के लिंक बैंक खातों में भेजा जाएगा। हम आपको बताएंगे कि किस्त जारी होने के बाद आप कैसे चेक करेंगे कि आपके खाते में पैसे आए हैं या नहीं?
Read More : ऑटो रिक्शा और बस के बीच हुई जोरदार टक्कर, पांच लोगों की मौत, कई अन्य घायल
मैसेज द्वारा: जब केंद्र इस योजना की 11वीं किस्त जारी करेगी तो अगर आपके खाते में पैसे आते हैं तो इसके लिए आपको मैसेज मिलेगा। आप इस मैसेज द्वारा जान सकते हैं कि आपको किस्त मिल गई है।
एटीएम द्वारा: अगर किसी वजह से आपके मोबाइल में मैसेज नहीं आता है तो आप अपने नजदीकी एटीएम में जाकर भी ये चेक कर सकते हैं कि आपके खाते में 11वीं किस्त के पैसे आए हैं या नहीं।
Read More : फटी रह गई पुलिस वालों की आंखें, जब होटल के कमरे में 6 साल की बेटी के साथ इस हाल में मिली मां
पासबुक से: इसके अलावा अगर अबतक आपने अपना एटीएम कार्ड नहीं बनवाया है, तो ऐसी स्थिति में आप अपने बैंक की ब्रांच में जाकर अपनी पासबुक में एंट्री करवा सकते हैं। इससे भी आपको पता लग जाएगा कि आपके खाते में पैसे आए हैं या नहीं। अगर आपके खाते में पैसे नहीं आते हैं तो आप हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर कॉल करके इसका कारण जान सकते हैं।
Read More : हड़ताल पर 70 हजार पेट्रोल पंप के मालिक, कहा- OMC से नहीं खरीदेंगे तेल
असम में कोयला खदान में फंसे एक और मजदूर का…
2 hours ago