नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है। खास बात ये है कि भारतीय जनता पार्टी ने पहली बार अपने दम पर 300 प्लस सीटें जीतकर इतिहास रच दिया। नई सरकार गठन की तैयारी में जुटे प्रधानमंत्री मोदी आज कैबिनेट की बैठक लेंगे।
ये भी पढ़ें: जनादेश 2019: दिल्ली की 7 सीटों में AAP के 3 और कांग्रेस के एक प्रत्याशी की जमानत जब्त
खबर ये भी आ रही है कि, पीएम मोदी 30 मई को शपथ ले सकते हैं। हालांकि बीजेपी ने NDA के सभी सांसदों को शनिवार को दिल्ली बुलाया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में नई सरकार को लेकर रणनीति बनाई जाएगी।
ये भी पढ़ें: दर्जनों घरों पर टूटकर गिरा हाइटेंशन तार, बिजली कर्मियों की सतर्कता से टला बड़ा हादसा
बता दे कि लोकसभा चुनाव में NDA को मिली जीत को मोदी ने सबसे बड़ी लोकतांत्रिक घटना बताया। उन्होंने कहा कि दो थे तब भी निराश नहीं हुए, दोबारा आए तब भी नम्रता, विवेक, आदर्श और संस्कार नहीं छोड़ेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि बदइरादे-बदनीयत से कोई काम नहीं करूंगा।
अमृतसर पुलिस चौकी के बाहर तेज धमाका हुआ
9 hours ago