Green Hydrogen Hub: नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री पीएम मोदी आज आंध्र प्रदेश और ओडिशा दौरे के लिए रवाना होंगे। बता दें कि, पीएम मोदी आंध्र प्रदेश में 2 लाख करोड़ से ज्यादा की कई परियोजनाओं की सौगात देंगे। वे आंध्र प्रदेश में कई प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास-उद्घाटन करेंगे। साथ ही आज पीएम मोदी ग्रीन हाइड्रोजन हब की नींव रखने जा रहे हैं।
बता दें कि, ग्रीन मेथेनॉल, ग्रीन यूरिया और एविएशन फ्यूल का प्रोडक्शन किया जाएगा। 300 एकड़ में 25 इंडस्ट्रियल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट बनेंगी। मिली जामकारी के मुताबिक, पीएम मोदी शाम 4:15 बजे विशाखपटनम पहुंचेंगे। यहां पीएम मोदी शो करेंगे, जिसमें आंध्र प्रदेश के CM और डिप्टी सीएम भी शामिल होंगे। आंध्र विश्वविद्यालय में पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद 9 जनवरी को ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे। बता दें कि, सम्मेलन में 5 हजार से ज्यादा प्रवासी भारतीय शामिल होंगे।
पीएम मोदी आंध्र प्रदेश में 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। साथ ही ग्रीन हाइड्रोजन हब की नींव रखेंगे।
ग्रीन हाइड्रोजन हब स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन और पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
ग्रीन हाइड्रोजन वह हाइड्रोजन है, जो अक्षय ऊर्जा (जैसे सौर और पवन ऊर्जा) से पानी के इलेक्ट्रोलिसिस द्वारा उत्पन्न होता है। यह स्वच्छ ऊर्जा का स्रोत है और पर्यावरण के लिए अनुकूल है।
ग्रीन हाइड्रोजन हब का उद्देश्य स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा देना, कार्बन उत्सर्जन को कम करना और भारत को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है।
यह भारत को स्वच्छ ऊर्जा तकनीकों में वैश्विक नेता बनने में मदद करेगा, औद्योगिक और परिवहन क्षेत्रों में स्वच्छ ऊर्जा का उपयोग बढ़ाएगा और ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत करेगा।
ग्रीन हाइड्रोजन का उपयोग औद्योगिक प्रक्रियाओं, परिवहन, बिजली उत्पादन, और रिफाइनरी जैसे क्षेत्रों में किया जाएगा।