नई दिल्ली : 75 digital banking units : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को लगातार कई बड़ी सौगाते दे रहे हैं। इसी कड़ी में पीएम मोदी आज देश को एक और बड़ी सौगात देने वाले हैं। पीएम मोदी रविवार को 75 जिलों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयों (डीबीयू) का शुभारंभ करेंगे। 2022-23 के बजट भाषण में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 75 जिलों में 75 डीबीयू स्थापित करने की घोषणा की थी।
75 digital banking units : डीबीयू की स्थापना यह सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है कि डिजिटल बैंकिंग का लाभ देश के कोने-कोने तक मिले और सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में यह सुविधा दी जा सके। इस प्रयास में 11 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, 12 निजी क्षेत्र के बैंक और एक लघु वित्त बैंक भाग ले रहे हैं।
75 digital banking units : प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार डीबीयू लोगों को बचत खाते खोलने, बैलेंस-चेक, प्रिंटिंग पासबुक और फंड ट्रांसफर जैसी डिजिटल बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करेंगे। इसकी मदद से लोग फिक्स डिपोजिट में निवेश, लोन आवेदन, जारी किए गए चेक के लिए भुगतान रोकने के निर्देश, क्रेडिट और डेबिट कार्ड के लिए आवेदन, टैक्स और बिल भुगतान जैसे काम भी कर पाएंगे।
पोप फ्रांसिस 2025 के बाद भारत यात्रा पर आ सकते…
31 mins agoचुनौतियां कल भी थीं, आज भी हैं लेकिन जनता ने…
35 mins ago