PM Modi will inaugurate ‘India Mobile Congress’ : नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के सबसे बड़े दूरसंचार उद्योग कार्यक्रम ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2023’ के सातवें संस्करण का उद्घाटन करेंगे। दूरसंचार विभाग ने बुधवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर यह जानकारी दी। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन दूरसंचार विभाग (डीओटी) और सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएएल) द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।
PM Modi will inaugurate ‘India Mobile Congress’ ; डीओटी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 अक्टूबर 2023 को नई दिल्ली के प्रगति मैदान में ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस’ 2023 का उद्घाटन करेंगे। इस वर्ष इस कार्यक्रम में 1,00,000 से अधिक प्रतिभागियों, 1,300 से अधिक प्रतिनिधियों, 400 से अधिक वक्ताओं, 225 से अधिक प्रदर्शकों और 400 स्टार्टअप के शामिल होने की उम्मीद है। कुल मिलाकर 31 देशों से लोग इसमें हिस्सा लेंगे।
PM Modi will inaugurate ‘India Mobile Congress’ : इसके अलावा, इस वर्ष ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस’ में एक स्टार्टअप कार्यक्रम ‘एस्पायर’ पेश किया जाएगा। इसके तहत दूरसंचार और अन्य डिजिटल मंच में युवा निवेशकों तथा उद्योग प्रतिनिधियों के बीच उद्यमिता बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा।