पीएम मोदी करेंगे मुख्यमंत्रियों से चर्चा, लॉकडाउन स्थिति की कर सकते हैं समीक्षा | PM Modi will discuss with chief ministers Can review lockdown status

पीएम मोदी करेंगे मुख्यमंत्रियों से चर्चा, लॉकडाउन स्थिति की कर सकते हैं समीक्षा

पीएम मोदी करेंगे मुख्यमंत्रियों से चर्चा, लॉकडाउन स्थिति की कर सकते हैं समीक्षा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:56 PM IST, Published Date : May 11, 2020/2:30 am IST

नई दिल्ली । देश में कोरोना वायरस संकट को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 3 बजे सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे। इस बैठक में कोरोना संकट और लॉकडाउन को लेकर चर्चा की जाएगी। पीएम मोदी, मुख्यमंत्रियों से सुझाव मांग सकते हैं।

ये भी पढ़ें- सीएम भूपेश बघेल ने की मनमोहन सिंह के जल्द स्वस्थ होने की कामना, सीने में दर्द की शिकायत के

बता दें कि प्रधानमंत्री ने 27 अप्रैल को भी सभी मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बातचीत की थी। PMO ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया था कि प्रधानमंत्री ने कहा कि अब अर्थव्यवस्था को मजबूत करने पर ध्यान देना होगा। कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को भी जारी रखना होगा, उन्होंने आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने की अपील के साथ राज्यों के लिए हॉटस्पॉट्स यानी रेड जोन क्षेत्रों में सख्ती से दिशानिर्देश लागू करने को लेकर भी चर्चा की थी।

ये भी पढ़ें-इंदौर में 77 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, अब तक स्वस्थ हुए 898

बता दें कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने 17 मई तक लॉकडाउन किया हुआ है। इस दौरान इलाकों को तीन जोन में बांटा गया है। जिनमें रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन शामिल हैं। लॉकडाउन के नियमों में जोन के आधार पर ही छूट दी गई है।