Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव का शंखनाद करने एमपी आएंगे पीएम मोदी, यहां फूकेंगे चुनावी प्रचार का बिगुल

PM Modi Jhabua Visit पीएम नरेंद्र मोदी झाबुआ से करेंगे लोकसभा चुनाव प्रचार का आगाज, 11 फरवरी को पीएम इस कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

  •  
  • Publish Date - February 5, 2024 / 08:33 AM IST,
    Updated On - February 5, 2024 / 08:33 AM IST

PM Modi Jhabua Visit: भोपाल। लोकसभा चुनाव के लिए एमपी बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी है। अब बीजेपी लोकसभा चुनाव का बिगुल बजाने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव का शंखनाद करने के लिए मध्य प्रदेश आने वाले है। पीएम नरेंद्र मोदी झाबुआ से लोकसभा चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे।

PM Modi Jhabua Visit: 11 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झाबुआ में जनजातीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे। पीएम के दौरे को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा झाबुआ का दौरा कर प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों की समीक्षा करने जा रहें है। शर्मा आझ सुबह 11:30 बजे झाबुआ में तैयारियों की समीक्षा बैठक करेंगे।

PM Modi Jhabua Visit: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा का आज सुबह साढ़े नौ बजे भोपाल स्टेट हैंगर से झाबुआ के लिए रवाना होंगे। लगभग 11 बजे प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियों की बैठक लेंगे। बता दें 11 फरवरी को झाबुआ में जनजातीय सम्मेलन होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी आएंगे। बैठक के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा वापस भोपाल लौटेंगे।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें