PM Modi will be on Shimla visit tomorrow, will participate in Garib Kalyan Sammelan

कल शिमला के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, गरीब कल्याण सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

कल शिमला के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, गरीब कल्याण सम्मेलन में लेंगे हिस्साः PM Modi will be on Shimla visit tomorrow, will participate in Garib Kalyan Sammelan

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 PM IST
,
Published Date: May 30, 2022 4:11 pm IST

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर शिमला में मंगलवार को ‘गरीब कल्याण सम्मेलन’ में हिस्सा लेंगे और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से सीधे संवाद करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने सोमवार को एक बयान में कहा कि यह कार्यक्रम सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों के बारे में प्रतिक्रिया प्राप्त करने के लिए देश भर के निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को जनता के साथ सीधे संवाद करने का अवसर देता है। बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री 31 मई को पूर्वाह्न करीब 11 बजे ‘गरीब कल्याण सम्मेलन’ में हिस्सा लेंगे। यह “अनूठा सार्वजनिक कार्यक्रम” देश भर में राज्यों की राजधानियों, जिला मुख्यालयों और कृषि विज्ञान केंद्रों में आयोजित किया जा रहा है।

Read more :  छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में निकली बंपर भर्ती, 2 जून से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया, देखें पूरा डिटेल

बयान में कहा गया कि ‘गरीब कल्याण सम्मेलन’ सुबह करीब पौने दस बजे शुरू होगा, जिसमें मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, राज्य मंत्री, संसद सदस्य, विधानसभा सदस्य और अन्य निर्वाचित जनप्रतिनिधि देश भर में अपने-अपने स्थानों पर जनता से सीधे संवाद करेंगे। बयान के अनुसार, पूर्वाह्न करीब 11 बजे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के साथ, विभिन्न राज्य और स्थानीय स्तर के कार्यक्रमों को कवरेज मिलेगा और सम्मेलन को राष्ट्रीय बना दिया जाएगा। सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री भारत सरकार के नौ मंत्रालयों/विभागों के विभिन्न कार्यक्रमों के लाभार्थियों से सीधे संवाद करेंगे।

Read more :  रमन के बयान पर बिफरे रविंद्र चौबे, दिया ये करारा जवाब, कहा- ये पार्टी का आंतरिक मामला, बीजेपी न दें… 

बयान के अनुसार, देश भर में आयोजित की जा रही इस बातचीत का उद्देश्य जनता से बेबाक व स्पष्ट राय प्राप्त करना, लोगों के जीवन में कल्याणकारी योजनाओं के प्रभाव को समझना और विभिन्न सरकारी योजनाओं के समन्वय के तरीके तलाशना है। बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ योजना के तहत वित्तीय लाभ की 11वीं किस्त भी जारी करेंगे। इससे 10 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को करीब 21 हजार करोड़ रुपये की रकम अंतरित हो सकेगी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री देश भर में इस योजना के लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे।

 
Flowers