दिल्ली। PM Modi Visit Gujrat: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने लोकसभा क्षेत्रों के साथ ही कई जगहों के दौरे पर है। जहां वे तीसरे चरण के मतदान के लिए चुनावी हुंकार भर रहे हैं। वहीं लोकसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण के चुनाव पूरे हो चुके हैं और अब आगामी 7 मई को तीसरे चरण के मतदना होने को है। इसी कड़ी में आज पीएम मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे। जहां वे कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे और जनसभाएं करेंगे।
PM Modi Visit Gujrat: बता दें कि पीएम मोदी आज से गुजरात की दो दिवसीय महत्वपूर्ण यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी दो दिन के प्रवास में गुजरात में 6 रैलियां करेंगे। पीएम मोदी 1 मई को डीसा और हिम्मतनगर और बनासकांठा में रैली करेंगे। इसके बाद 2 मई को आणंद, वढवाण, जूनागढ़ और जामनगर में भी जनसभा संबोधित करेंगे। इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गौरतलब है कि गुजरात की 26 में से 25 सीटों पर 7 मई को मतदान होना है।
धनखड़ को पद से हटाने के मुद्दे पर राज्यसभा में…
16 mins ago